ETV Bharat / state

लखनऊ: दुर्गेश यादव मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनीष यादव को पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 4:31 PM IST

etv bharat
चारू निगम, डीसीपी ईस्ट

लखनऊ: राजधानी में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति का नाम दुर्गेश यादव बताया जा रहा है. मृतक दुर्गेश यादव एक हिस्ट्रीशीटर है. इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनीष यादव को पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्गेश यादव मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
  • गोरखपुर का रहने वाला था मृतक दुर्गेश.
  • मृतक पर दर्ज थे 8 मुकदमे.

पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत बरौली के सेक्टर 14 में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश यादव एक हिस्ट्रीशीटर था. हत्या की घटना जिस मकान में हुई वह मकान एके यादव का है, जोकि उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हैं.

पुलिस को मकान के अंदर से बहुत से फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि क्या कोई फर्जीवाड़े का खेल इस घर से हो रहा था या नहीं. फिलहाल पुलिस को बहुत से छात्र-छात्राओं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

"सुबह हुए गोलीकांड में पुलिस को ऐसे बहुत से दस्तावेज मिले हैं, जो संदिग्ध हैं. दस्तावेज को देखकर यह लगता है कि घर में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद और पैसे के लेन-देन को लेकर दुर्गेश यादव को मनीष यादव ने गोली मारी है. फिलहाल मुख्य आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है."

चारू निगम, डीसीपी ईस्ट

लखनऊ: राजधानी में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यक्ति का नाम दुर्गेश यादव बताया जा रहा है. मृतक दुर्गेश यादव एक हिस्ट्रीशीटर है. इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनीष यादव को पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्गेश यादव मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
  • गोरखपुर का रहने वाला था मृतक दुर्गेश.
  • मृतक पर दर्ज थे 8 मुकदमे.

पीजीआई कोतवाली के अंतर्गत बरौली के सेक्टर 14 में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक दुर्गेश यादव एक हिस्ट्रीशीटर था. हत्या की घटना जिस मकान में हुई वह मकान एके यादव का है, जोकि उत्तर प्रदेश सचिवालय में कार्यरत हैं.

पुलिस को मकान के अंदर से बहुत से फर्जी दस्तावेज मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है कि क्या कोई फर्जीवाड़े का खेल इस घर से हो रहा था या नहीं. फिलहाल पुलिस को बहुत से छात्र-छात्राओं की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

"सुबह हुए गोलीकांड में पुलिस को ऐसे बहुत से दस्तावेज मिले हैं, जो संदिग्ध हैं. दस्तावेज को देखकर यह लगता है कि घर में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस के अनुसार आपसी विवाद और पैसे के लेन-देन को लेकर दुर्गेश यादव को मनीष यादव ने गोली मारी है. फिलहाल मुख्य आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है."

चारू निगम, डीसीपी ईस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.