लखनऊ: दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास 30 जून 2019 को एक वारदात हुई थी. एक व्यापारी की हत्या करके लूट की गई थी. पुलिस ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी से 1,72,500 रुपये, देसी तमंचा, दो कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पढ़ें पूरा मामला
- राजू ने बताया कि दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास दिनांक 30.6.2019 को मनोज भट्टाचार्य को गोली मारकर पैसों का बैग लूटा था. इस घटना में व्यापारी की मौत हो गई थी.
- घटना में शैलेष द्विवेदी उर्फ प्रवीण, मोनू जफर और राजू का भतीजे विशाल कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.
- पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि शैलेष द्विवेदी उर्फ प्रवीण एक बड़ा अपराधी है और कई लूट, हत्या की घटनाओं में संलिप्त रहा है.
- घटना का मास्टरमाइंड शैलेष द्विवेदी था. इसी ने राजू को घटना के लिए प्रेरित किया था और पैसे के लालच में राजू घटना में शामिल हुआ.
- घटना के अन्य दो आरोपी मोनू जफर और शैलेष द्विवेदी जेल में बंद हैं. पुलिस राजू के भतीजे विशाल की तलाश में जुटी है.