लखनऊ: राजधानी के माल के पतौना गांव में आपसी रंजिश के चलते बीते सोमवार को एक ही परिवार के लोगों ने आपसी विवाद कर लिया. इस विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए एक टीम गठित की. जिसमें मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुराने विवाद में हुई थी हत्या
पेशे से किसान पन्ना लाल का बेटा पारस और यही के रहने वाले मूलचन्द के पुत्र धर्मवीर कुमार के बीच पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की शाम विवाद हो गया. विवाद के बीच मूलचन्द के पुत्र धर्मवीर ने पारस को लाठी डंडे से पीटकर लहुलुहान कर दिया उसके बाद चाकू से पारस के पेट पर हमला कर दिया. हमले में घायल पारस उर्फ सरोज को तत्काल सीएचसी भेजा गया जहां उसकी हालत नाज़ुक देख कर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेन्टर भेज दिया. जहां इलाज के दौरान पारस उर्फ सरोज की मौत हो गई. पारस की मौत के बाद मृतक के पिता पन्ना लाल उर्फ लुकई की तहरीर पर मूलचन्द और उसके पुत्र धर्मवीर कुमार के खिलाफ गैर इरातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कराया गया.
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने बताया की गैर इरातन हत्या के मुकदमे में नामजद कराए गए दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था. मृतक और आरोपी दोनों आपस में सगे रिश्तेदार हैं. पुलिस ने बताया कि नामजद कराए गए दो आरोपियो में से एक धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.