लखनऊ: जिले की ग्रामीण क्षेत्र की कोतवाली बीकेटी पुलिस ने डकैती के आरोप में फरार चल रहे आरोपी आकाश द्विवेदी को अवैध असलहे और करतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अवैध असलहे के साथ बदमाश गिरफ्तार
कोतवाली बीकेटी क्षेत्र से डकैती के आरोप में फरार चल रहे बदमाश आकाश द्विवेदी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नंदना क्रॉसिंग के पास से एक अवैध देसी असलहे और करतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बीकेटी पुलिस और लखनऊ पुलिस की संयुक्त सर्विलांस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
डकैती और अन्य धाराओं में दर्ज है केस
क्षेत्राधिकारी बीकेटी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि बीकेटी पुलिस ने बदमाश आकाश द्विवेदी को अवैध असलहे और करतूस के साथ पकड़ा है. उसके ऊपर पूर्व में डकैती सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.