लखनऊ: राजधानी में शुक्रवार को देर शाम रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दो मजदूरों की ट्रैन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, देर शाम दोनों युवक काम खत्म कर अपने कमरे पर जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. दोनों दोस्त थे और एक साथ ही टेंट हाउस में लाइटिंग का काम करते थे.
पारा थाना अंतर्गत भुहर फ्लाईओवर के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए दो मजदूरों की मौत हो गई. गैंगमैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने म्रतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हरदोई टडियांवा निवासी राजेश (35) और प्रताप (30) टेंट हाउस में लाइटिंग का काम करते थे. शुक्रवार शाम को दोनों एक साइट पर गए थे. काम करने के बाद दोनों कमरे पर लौटने लगे. भूहर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पार करते वक्त दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
इंस्पेक्टर पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, आधार कार्ड की मदद से शवों की पहचान करते हुए परिवार को सूचना दी गई. राजेश के पिता निर्मल शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उनके साथ प्रताप के पिता अर्जुन भी थे. उन्होंने बताया कि राजेश और प्रताप घनिष्ठ मित्र थे. दोनों काफी वक्त से भूहर इलाके में किराए के मकान में रहते थे. इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक, भूहर फ्लाईओवर के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय दो मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
यह भी पढ़ें: Etawah Road Accident: परिवार को ट्रक ने कुचला, बच्चे सहित 3 लोगों की मौत