लखनऊ : राजधानी में 2 अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 2 लाेगों की जान चली गई. इंदिरानगर में अपनी बेटी के घर होली मिलने जा रही एक वृद्धा काे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत हाे गई. वहीं दुबग्गा में टहलने के लिए निकले मजदूर काे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी भी मौत हाे गई.
इंदिरानगर के सी ब्लॉक की रहने वाली बीना दुबे शुक्रवार की सुबह (73) बेटी के घर होली मिलने जा रहीं थीं. वह अमराई गांव में जा रहीं थीं. इस दौरान घर के पास ही पैदल जाते वक्त तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे वह उछलकर सिर के बल रोड पर जा गिरीं. उनके सिर में गंभीर चोट आई. हादसे के बाद मौके पर लाेगों की भीड़ जुट गई . उन्हें आनन-फानन में राम मनोहर लोहिया ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति बेचूलाल दुबे पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हैं. परिवार में दो बेटे हैं. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है.
वही दूसरी ओर दुबग्गा के ग्राम दसहरी के रहने वाले राम जीवन (35) शनिवार को किसी काम से रेलवे ट्रैक की ओर गए थे. यहां काकोरी से लखनऊ की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक अपनी पत्नी से 4-5 सालों से अलग रह रहा था. वह मजदूरी करता था. वह शराब का भी आदी था.
यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक के किनारे मिला कारोबारी का शव, हत्या की आशंका