ETV Bharat / state

श्मशान में हुए हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच: संजय सिंह

गाजियाबाद हादसे पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गहरा शोक जताया. साथ ही उन्होंने इस घटना को 'श्मशान में दलाली' करार देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

संजय सिंह.
संजय सिंह.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:47 PM IST

लखनऊ: गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में महज डेढ़ माह पहले लगे लेंटर के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. हादसे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इस घटना को 'श्मशान में दलाली' करार देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय पर महादेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सागर पटेल और बीकापुर, अयोध्या के पूर्व विधायक संत श्री राम द्विवेदी के पुत्र आलोक द्विवेदी को सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. इसके साथ ही प्रदेश में धान खरीद की सुस्त रफ्तार को लेकर योगी सरकार निशाना साधा.

'सबकी जवाबदेही तय होनी चाहिए'
राज्यसभा सांसद ने गाजियाबाद हादसे को हृदय विदारक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना पर सबकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को किसान हितैषी बताने का नाटक करती है. जबकि, वास्तव में भाजपा के शासन में किसानों को बुरा हाल है.

उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर तक जारी खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए प्रदेश के जिन किसानों ने पंजीकरण कराया है उनमें से 3,50,000 किसानों की धान खरीद अब तक नहीं हो सकी है. किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.

'सरकार कुछ बोल रही हकीकत कुछ और'
उन्होंने कहा कि सरकार कुछ और बोल रही है और हकीकत कुछ और है. प्रदेश में धान खरीद के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश के दो किसान अब तक किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर चुके हैं पर केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नए किसान कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. सरकार रेल, तेल, कोल सहित देश की सारी संपत्ति बेचने में लगी हुई है. उन्होंने सोमवार को होने वाली वार्ता में सरकार को किसानों की मांगें मानते हुए किसान बिल वापस लेने की अपील की।

'अनुदानित महाविद्यालय-विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के पक्ष में बुलंद की आवाज'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के पक्ष में आवाज बुलंद की. उन्होंने वर्षों से महज तीन-चार हजार के वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार संघ की मांगों की अनदेखी कर रही है. इस मौके पर संघ के विधिक सलाहकार नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर अनुराग मिश्रा मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- दलितों को गुमराह कर वोट लेने में कामयाब हुई भाजपा: संजय सिंह चैहान

लखनऊ: गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में महज डेढ़ माह पहले लगे लेंटर के गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. हादसे पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने इस घटना को 'श्मशान में दलाली' करार देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. रविवार को प्रदेश कार्यालय पर महादेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सागर पटेल और बीकापुर, अयोध्या के पूर्व विधायक संत श्री राम द्विवेदी के पुत्र आलोक द्विवेदी को सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. इसके साथ ही प्रदेश में धान खरीद की सुस्त रफ्तार को लेकर योगी सरकार निशाना साधा.

'सबकी जवाबदेही तय होनी चाहिए'
राज्यसभा सांसद ने गाजियाबाद हादसे को हृदय विदारक बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना पर सबकी जवाबदेही तय होनी चाहिए. बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को किसान हितैषी बताने का नाटक करती है. जबकि, वास्तव में भाजपा के शासन में किसानों को बुरा हाल है.

उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर तक जारी खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए प्रदेश के जिन किसानों ने पंजीकरण कराया है उनमें से 3,50,000 किसानों की धान खरीद अब तक नहीं हो सकी है. किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं.

'सरकार कुछ बोल रही हकीकत कुछ और'
उन्होंने कहा कि सरकार कुछ और बोल रही है और हकीकत कुछ और है. प्रदेश में धान खरीद के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है. इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश के दो किसान अब तक किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर चुके हैं पर केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नए किसान कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है. सरकार रेल, तेल, कोल सहित देश की सारी संपत्ति बेचने में लगी हुई है. उन्होंने सोमवार को होने वाली वार्ता में सरकार को किसानों की मांगें मानते हुए किसान बिल वापस लेने की अपील की।

'अनुदानित महाविद्यालय-विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के पक्ष में बुलंद की आवाज'
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अनुदानित महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ के पक्ष में आवाज बुलंद की. उन्होंने वर्षों से महज तीन-चार हजार के वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद भी सरकार संघ की मांगों की अनदेखी कर रही है. इस मौके पर संघ के विधिक सलाहकार नीरज श्रीवास्तव, डॉक्टर अनुराग मिश्रा मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- दलितों को गुमराह कर वोट लेने में कामयाब हुई भाजपा: संजय सिंह चैहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.