लखनऊ: गुरुवार के दिन लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन किया जाएगा. ब्लॉक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा किया जाएगा. इसमें मेडिकल से संबंधित तमाम सुविधाएं मरीजों के लिए बनाई गई है.
लोहिया संस्थान के नवें मंजिल पर होगा कार्यालय
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्वेदिक संस्थान में अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के एकेडमिक ब्लॉक का उद्घाटन गुरुवार के दिन किया जाएगा. इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा किया जाएगा. अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने बताया है कि इसका कार्यालय संस्थान के नवें मंजिल में होगा. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी का स्थाई भवन चक गंजरिया में बनेगा और अस्थाई कार्यालय लोहिया संस्थान के एकेडमिक ब्लॉक में रहेगा.
यूनिवर्सिटी से संबद्ध रहेंगे मेडिकल और डेंटल कॉलेज
कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी से मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग होम और पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध किए जाएंगे. ऐसे में सरकारी और निजी सभी कॉलेजों को एक ही यूनिवर्सिटी से डिग्री दी जाएंगी.
आने वाले साल में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे
लोहिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य में अभी 31 निजी मेडिकल कॉलेज हैं और 22 सरकारी मेडिकल कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह सभी मेडिकल कॉलेज अलग-अलग यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. उन्होंने कहा कि आने वाले साल में आठ नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इसके अलावा सात से आठ नर्सिंग कॉलेज को बनाने के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है.