लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान लोग किसी न किसी माध्यम से मदद कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शी ऐज स्पीकर के नाम से एक पहल की है. इसके तहत छात्र जो अपने-अपने विषय में माहिर हैं उनसे अपील की है कि वह फेसबुक लाइव आकर अपने विषय की जानकारी दें.
एबीवीपी की इस पहल पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही, लक्ष्मी नारायण चौधरी, डॉ. मानसी द्विवेदी, कवि, साहित्यकार और शिक्षाविद समेत कई विशेषज्ञों ने फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को जानकारी दी. एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम ने बताया कि हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि कोविड-19 से हम लोग लड़ सकें. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहा है. तनाव का जीवन जी रहे छात्र और आम लोगों के लिए एबीवीपी स्पेशल एक्टिविटी कर रहा है.
बीबीएयू की शोध छात्रा इस्दीप कौर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही अपने क्रिएटिव काम के लिए जाना जाता है, उसी की एक पहल हम लोगों ने 'शी ऐज स्पीकर' के नाम से की है. हमने अपनी बहनों जो अपने अपने विषय में माहिर हैं उनसे अपील की कि वह फेसबुक लाइव आकर अपने विषय के बारे में उन सब लोगों को बताएं ताकि शिक्षा देने का कार्य रुक न पाए.