ETV Bharat / state

दुबई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में अबु हुबैदा - lucknow bronze medal

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाले अबू हुबैदा ने देश का नाम रोशन किया है. अबु हुबैदा ने दुबई में चल रही इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है.

फाइनल अबु हुबैदा
फाइनल अबु हुबैदा
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:22 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अबु हुबैदा ने दुबई के फाजा में चल रही दुबई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली. डब्लूएच वन व डब्लूएच टू के फाइनल में जगह बनाते हुए अबु हुबैदा ने पदक पक्का कर लिया है. व्हीलचेयर युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले ने स्विट्जरलैंड के मेरिक एलरनेर व रूस के एलेक्जेंडर की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12, 21-7 से मात दी. इस जोड़ी का फाइनल में फ्रांस की जोड़ी से खिताबी मुकाबला होगा.


भारत के 20 पदक पक्के

इस चैंपियनशिप मेें भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 20 पदक पक्के कर लिए. इसमें दस भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गो के फाइनल में जगह बना ली. जबकि दस खिलाड़ी कांस्य पदक जीत चुके है.

पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनलिस्ट
प्रमोद भगत (पुरुष एकल एसएल थ्री)
नितेश कुमार (पुरुष एकल एसएल थ्री)
मानसी जोशी (महिला एकल एसएल थ्री)
सुकांत कदम (पुरुष एकल एसएल फोर)
पलक कोहली (महिला एकल एसयू पफाइव)
कृष्णा नगर और राजा मगोत्रा (पुरुष युगल एसएच सिक्स)
प्रेमकुमार आले और अबू हुबैदा (पुरुष युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)
प्रेमकुमार आले (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)
प्रमोद भगत और मनोज सरकार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)
सुकांत कदम और नितेश कुमार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)

इसे भी पढ़ें: 10 सितंबर से राजधानी में शुरू होगा इंडियन रोड कांग्रेस, देशभर से जुटेगें इंजीनियर

कांस्य पदक के विजेता खिलाड़ी
पलक कोहली और पारुल परमार (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
आरती पाटिल और मानसी जोशी (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
पलक कोहली और प्रमोद भगत (मिश्रित युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
प्रेम आले (पुरुष एकल डब्लूएच वन)
चिराग बरेठा और राहुल वर्मा (पुरूष युगल एसयू फाइव)
मनोज सरकार (पुरुष एकल एसएल थ्री)
पारुल परमार (महिला एकल एसएल थ्री)

अरबाज़ अंसारी और दीप रंजन (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)
चरणजीत कौर (महिला एकल एसएल थ्री)
गिरीश शर्मा (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

लखनऊ: राजधानी के अबु हुबैदा ने दुबई के फाजा में चल रही दुबई इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली. डब्लूएच वन व डब्लूएच टू के फाइनल में जगह बनाते हुए अबु हुबैदा ने पदक पक्का कर लिया है. व्हीलचेयर युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले ने स्विट्जरलैंड के मेरिक एलरनेर व रूस के एलेक्जेंडर की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12, 21-7 से मात दी. इस जोड़ी का फाइनल में फ्रांस की जोड़ी से खिताबी मुकाबला होगा.


भारत के 20 पदक पक्के

इस चैंपियनशिप मेें भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 20 पदक पक्के कर लिए. इसमें दस भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गो के फाइनल में जगह बना ली. जबकि दस खिलाड़ी कांस्य पदक जीत चुके है.

पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनलिस्ट
प्रमोद भगत (पुरुष एकल एसएल थ्री)
नितेश कुमार (पुरुष एकल एसएल थ्री)
मानसी जोशी (महिला एकल एसएल थ्री)
सुकांत कदम (पुरुष एकल एसएल फोर)
पलक कोहली (महिला एकल एसयू पफाइव)
कृष्णा नगर और राजा मगोत्रा (पुरुष युगल एसएच सिक्स)
प्रेमकुमार आले और अबू हुबैदा (पुरुष युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)
प्रेमकुमार आले (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)
प्रमोद भगत और मनोज सरकार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)
सुकांत कदम और नितेश कुमार (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)

इसे भी पढ़ें: 10 सितंबर से राजधानी में शुरू होगा इंडियन रोड कांग्रेस, देशभर से जुटेगें इंजीनियर

कांस्य पदक के विजेता खिलाड़ी
पलक कोहली और पारुल परमार (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
आरती पाटिल और मानसी जोशी (महिला युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
पलक कोहली और प्रमोद भगत (मिश्रित युगल एसएल थ्री-एसयू फाइव)
प्रेम आले (पुरुष एकल डब्लूएच वन)
चिराग बरेठा और राहुल वर्मा (पुरूष युगल एसयू फाइव)
मनोज सरकार (पुरुष एकल एसएल थ्री)
पारुल परमार (महिला एकल एसएल थ्री)

अरबाज़ अंसारी और दीप रंजन (पुरुष युगल एसएल थ्री-एसएल फोर)
चरणजीत कौर (महिला एकल एसएल थ्री)
गिरीश शर्मा (मिश्रित युगल डब्लूएच वन-डब्लूएच टू)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.