ETV Bharat / state

बसपा सरकार में ब्राह्मणों के खिलाफ दर्ज हुए थे फर्जी मुकदमे: अभिषेक मिश्रा

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यूपी में एक बार फिर से ब्राह्मण कार्ड को आजमाने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने मायावती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि मायावती को एक बार फिर से ब्राह्मणों की याद आ रही है, जबकि पांच साल सरकार में रहने के दौरान इनको कभी भी ब्राह्मणों की याद नहीं आई.

abhishek mishra targeted mayawati
अभिषेक मिश्रा ने मायावती पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:42 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के 'ब्राह्मण जोड़ो अभियान' को पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने हास्यापद बताया है. अभिषेक मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल सरकार में रहने के दौरान बीएसपी को ब्राह्मणों की याद नहीं आई. बल्कि इस दौरान प्रदेश के हर थाने में ब्राह्मणों पर फर्जी एससी-एसटी मुकदमे दर्ज कराए गए थे. अब किसी भी कीमत पर ब्राह्मण बसपा को समर्थन नहीं देगा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मणों को जोड़ने वाले अभियान को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि बीएसपी को एक बार फिर से ब्राह्मणों की याद आ रही है, जबकि पांच साल सरकार में रहने के दौरान इनको कभी भी ब्राह्मणों की याद नहीं आई. जब समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की घोषणा की तब मायावती ने सरकार आने पर सपा से बड़ी और भव्य परशुराम प्रतिमा लगवाने की बात कही. इससे पहले इन्हें परशुराम की याद नहीं आई.

ये भी पढ़ें: भगवान परशुराम की मूर्ति लगाना मेरी आस्था का प्रतीक है: अभिषेक मिश्रा

अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अब किसी भी कीमत पर ब्राह्मण दोबारा बसपा के बहकावे में आने वाला नहीं है. बसपा सरकार में कोई भी थाना ऐसा नहीं बचा था, जहां पर ब्राह्मणों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज न हो. बल्कि बसपा शासनकाल में ब्राह्मणों को दबाने और परेशान करने का काम किया गया था, लेकिन इस बार ब्राह्मण फर्जी मुकदमे दर्ज कराने को तैयार नहीं है. इसलिए वह किसी भी कीमत पर बसपा को समर्थन नहीं देगा.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के 'ब्राह्मण जोड़ो अभियान' को पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने हास्यापद बताया है. अभिषेक मिश्रा ने एक बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल सरकार में रहने के दौरान बीएसपी को ब्राह्मणों की याद नहीं आई. बल्कि इस दौरान प्रदेश के हर थाने में ब्राह्मणों पर फर्जी एससी-एसटी मुकदमे दर्ज कराए गए थे. अब किसी भी कीमत पर ब्राह्मण बसपा को समर्थन नहीं देगा.

पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मणों को जोड़ने वाले अभियान को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि बीएसपी को एक बार फिर से ब्राह्मणों की याद आ रही है, जबकि पांच साल सरकार में रहने के दौरान इनको कभी भी ब्राह्मणों की याद नहीं आई. जब समाजवादी पार्टी ने भगवान परशुराम की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने की घोषणा की तब मायावती ने सरकार आने पर सपा से बड़ी और भव्य परशुराम प्रतिमा लगवाने की बात कही. इससे पहले इन्हें परशुराम की याद नहीं आई.

ये भी पढ़ें: भगवान परशुराम की मूर्ति लगाना मेरी आस्था का प्रतीक है: अभिषेक मिश्रा

अभिषेक मिश्रा ने कहा कि अब किसी भी कीमत पर ब्राह्मण दोबारा बसपा के बहकावे में आने वाला नहीं है. बसपा सरकार में कोई भी थाना ऐसा नहीं बचा था, जहां पर ब्राह्मणों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज न हो. बल्कि बसपा शासनकाल में ब्राह्मणों को दबाने और परेशान करने का काम किया गया था, लेकिन इस बार ब्राह्मण फर्जी मुकदमे दर्ज कराने को तैयार नहीं है. इसलिए वह किसी भी कीमत पर बसपा को समर्थन नहीं देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.