ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेस ने विस अध्यक्ष से की हस्तक्षेप की मांग

यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से फोन पर बात की. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी मामले में विधानसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप करने की मांग की.

कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा.
कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा.
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:53 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस कड़ा रुख अपना रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से फोन पर बातचीत की. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप कर विधानसभा के सदस्य की रिहाई सुनिश्चित कराए जाने की बात कही.

जानकारी देती कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा.

मीडिया से बातचीत में आराधना मिश्रा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के प्रकरण में पत्र लिखकर अनुरोध किया, फिर फोन के माध्यम से भी बात की. अराधना मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मामले में हस्तक्षेप करें, जिससे कि कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत मिल सके.

आराधना मिश्रा ने बताया कि जिस आरोप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजा गया है उससे उनका कोई सीधा संबंध नहीं है. 1000 बसों की जिस सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वह सूचना कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव और प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव के बीच हुए पत्राचार का हिस्सा है.

आराधना मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. यहां तक उनके अधिवक्ता को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा, जबकि वह विधानसभा के सम्मानित सदस्य हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का हस्तक्षेप करना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- हिंदी पत्रकारिता दिवस: हिंदी पत्रकारिता के बारे में क्या है युवाओं की राय

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई को लेकर कांग्रेस कड़ा रुख अपना रही है. कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित से फोन पर बातचीत की. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी मामले में हस्तक्षेप कर विधानसभा के सदस्य की रिहाई सुनिश्चित कराए जाने की बात कही.

जानकारी देती कांग्रेस दल नेता आराधना मिश्रा.

मीडिया से बातचीत में आराधना मिश्रा ने बताया कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने के प्रकरण में पत्र लिखकर अनुरोध किया, फिर फोन के माध्यम से भी बात की. अराधना मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष मामले में हस्तक्षेप करें, जिससे कि कांग्रेस अध्यक्ष को जमानत मिल सके.

आराधना मिश्रा ने बताया कि जिस आरोप में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेजा गया है उससे उनका कोई सीधा संबंध नहीं है. 1000 बसों की जिस सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वह सूचना कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के निजी सचिव और प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव के बीच हुए पत्राचार का हिस्सा है.

आराधना मिश्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार तानाशाह रवैया अपना रही है. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. यहां तक उनके अधिवक्ता को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा, जबकि वह विधानसभा के सम्मानित सदस्य हैं. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष का हस्तक्षेप करना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें- हिंदी पत्रकारिता दिवस: हिंदी पत्रकारिता के बारे में क्या है युवाओं की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.