ETV Bharat / state

यूपी में जरूरतमंद को एंबुलेंस, दवा और भोजन मुहैया कराएंगे आप कार्यकर्ता: संजय सिंह - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही यूपी की जनता को भी मदद मुहैया कराएंगे. इसको लेकर यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:02 PM IST

लखनऊ: दिल्‍ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही यूपी की जनता को भी मदद मुहैया कराएंगे. बीमार लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्‍पताल पहुंचाने से लेकर हर जरूरतमंद के लिए दवा और भोजन का इंतजाम करने का निर्देश शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में पार्टी के यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने दिए.

अपने संसाधनों से करें जरूरतमंदों की मदद
संजय सिंह ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में पार्टी के साथी लोगों की मदद के पुनीत अभियान में जुट जाएं. उन्‍होंने दिल्‍ली में अपनी ओर से शुरू किए गए प्रयास की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों की मदद के लिए संगठन के साथी स्‍थानीय स्‍तर मदद करें. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिका‍री इस मुश्किल दौर में अपने संसाधनों से जरूरतमंदों की मदद करने का इंतजाम करें.

जरूरतमंदों के लिए करें भोजन का इंतजाम
इसके लिए कोई अपने क्षेत्र में ऑटो सेवा शुरू करके मरीजों को अस्‍पताल पहुंचाने का काम कर सकता है, तो कोई जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करके कोरोना से जारी लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है. डॉ. की टीम फोन से कोरोना मरीजों की मदद करेगी.

बनारस में आप कार्यकर्ताओं ने शुरू की ऑटो एंबुलेंस सेवा
संजय सिंह ने कई पदाधि‍कारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लक्षणों वाले संदिग्‍ध मरीजों को दवाएं मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी. बताया कि टीम बनारस की ओर से कोविड 19 मरीजों की मदद के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा दी जा रही हैं. उन्‍होंने सभी जिलों की टीमों से अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे प्रयास शुरू करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें-मन में नहीं कोई डर, धीरे-धीरे बढ़ रही वैक्सीनेशन की रफ्तार

सूर्यप्रताप सिंह पर दर्ज मुकदमे की आप सांसद ने निंदा की
गंगा में उतराते शवों को लेकर पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराए जाने पर संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी सच बोलने की हिम्‍मत करता है, सरकार उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा देती है. लोगों को सच बोलने से रोकने के लिए यह सरकार उन पर देशद्रोह तक की धाराएं लगाकर उन्‍हें देशद्रोही साबित करने में जुट जाती है. वरिष्‍ठ आईएएस अफसर सूर्यप्रताप सिंह पर भी सरकार की ओर से ऐसी ही कार्रवाई की गई है. सरकार के इस कदम की जितनी भी भर्त्‍सना की जाए, कम है. आम आदमी पार्टी सूर्यप्रताप सिंह के साथ खड़ी है. सरकार को अविलंब उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेना चाहिए.

लखनऊ: दिल्‍ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोरोना महामारी से त्राहि-त्राहि कर रही यूपी की जनता को भी मदद मुहैया कराएंगे. बीमार लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्‍पताल पहुंचाने से लेकर हर जरूरतमंद के लिए दवा और भोजन का इंतजाम करने का निर्देश शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में पार्टी के यूपी प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने दिए.

अपने संसाधनों से करें जरूरतमंदों की मदद
संजय सिंह ने कहा कि महामारी के इस कठिन दौर में पार्टी के साथी लोगों की मदद के पुनीत अभियान में जुट जाएं. उन्‍होंने दिल्‍ली में अपनी ओर से शुरू किए गए प्रयास की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों की मदद के लिए संगठन के साथी स्‍थानीय स्‍तर मदद करें. पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिका‍री इस मुश्किल दौर में अपने संसाधनों से जरूरतमंदों की मदद करने का इंतजाम करें.

जरूरतमंदों के लिए करें भोजन का इंतजाम
इसके लिए कोई अपने क्षेत्र में ऑटो सेवा शुरू करके मरीजों को अस्‍पताल पहुंचाने का काम कर सकता है, तो कोई जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम करके कोरोना से जारी लड़ाई में अपना योगदान दे सकता है. डॉ. की टीम फोन से कोरोना मरीजों की मदद करेगी.

बनारस में आप कार्यकर्ताओं ने शुरू की ऑटो एंबुलेंस सेवा
संजय सिंह ने कई पदाधि‍कारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लक्षणों वाले संदिग्‍ध मरीजों को दवाएं मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी. बताया कि टीम बनारस की ओर से कोविड 19 मरीजों की मदद के लिए ऑटो एंबुलेंस सेवा दी जा रही हैं. उन्‍होंने सभी जिलों की टीमों से अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे प्रयास शुरू करने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें-मन में नहीं कोई डर, धीरे-धीरे बढ़ रही वैक्सीनेशन की रफ्तार

सूर्यप्रताप सिंह पर दर्ज मुकदमे की आप सांसद ने निंदा की
गंगा में उतराते शवों को लेकर पूर्व आईएएस सूर्यप्रताप सिंह पर मुकदमा दर्ज कराए जाने पर संजय सिंह ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जो भी सच बोलने की हिम्‍मत करता है, सरकार उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा देती है. लोगों को सच बोलने से रोकने के लिए यह सरकार उन पर देशद्रोह तक की धाराएं लगाकर उन्‍हें देशद्रोही साबित करने में जुट जाती है. वरिष्‍ठ आईएएस अफसर सूर्यप्रताप सिंह पर भी सरकार की ओर से ऐसी ही कार्रवाई की गई है. सरकार के इस कदम की जितनी भी भर्त्‍सना की जाए, कम है. आम आदमी पार्टी सूर्यप्रताप सिंह के साथ खड़ी है. सरकार को अविलंब उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.