बुलंदशहर: दिल्ली में फिर एक बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपना झंडा बुलंद किया है. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर सीएम बनने जा रहे हैं. दिल्ली में बंपर वोटिंग आम आदमी पार्टी के पक्ष में हुई है. जिससे भाजपा को भारी झटका लगा है. कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है. बुलंदशहर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखते ही बनता है. कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. मंगलवार को बुलंदशहर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.
आम आदमी पार्टी को मिले मैंडेट के पीछे केजरीवाल की नीतियां हैं. साथ ही जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर जो दिल्ली में काम हुआ है उन्हीं का परिणाम है. विपक्ष की जिस तरह की राजनीति लगातार दिल्ली में हो रही थी, उस पर भी अब विराम लग गया है.बीजेपी ढाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.
विकास शर्मा, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
महराजगंज: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जबर्दस्त जीत पर महाराजगंज के सक्सेना चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर में भ्रमण करने के बाद पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जनता ने भाजपा की नफरत की राजनीति को नकार दिया है और काम की राजनीति को स्वीकार किया है. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बाद अब दिल्ली में भाजपा की हार से स्पष्ट है कि आमजन हिंदू मुस्लिम की राजनीति को अब समझ गया है. दिल्ली में हार से स्पष्ट है कि जनता अब जागरूक हो चुकी है और जनता वास्तविक विकास चाहती है.
रामपुर: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर जहां दिल्ली में जश्न का माहौल है. वहीं रामपुर में भी खुशी का माहौल है. रामपुर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार किया और लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां बाटी. जिला कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी ने लोगों को मिठाई खिलाकर धन्यवाद किया.
हमारी तीसरी बार दिल्ली में विजई हुई है विजय जो हुई है वह हमारे केजरीवाल जी के किए हुए काम की वजह से हुई है उन्होंने जो दिल्ली में काम किये है हमें दिल्ली में आप की जीत की खुशी है. अब लोग यह चाहते हैं के यूपी में भी 2022 में केजरीवाल मुख्यमंत्री बने और 2024 में आपका ही केजरीवाल प्रधानमंत्री बनें. 11 मुख्यमंत्री, 27 कैबिनेट मंत्री, 300 सांसद, पूरे देश के विधायक वहां लगे थे अकेले केजरीवाल के पीछे उसे हराने के लिए.
नरेश कुमार गुप्ता, प्रदेश सचिव, आप
बदायूं: दिल्ली के चुनावों में जीत का परिणाम सामने आते ही बदायूं में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. बदायूं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत की बधाइयां भी दी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी की जीत आम आदमी की जीत है.
ये जीत आम आदमी की जीत है, नफरत की राजनीति को लोगों ने नकारा है. यह मैसेज पूरे भारत के लिए है. बीजेपी ने वहां नफरत की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने की राजनीति की थी, जिसे लोगों ने नकार दिया है. स्कूल बिजली पानी और शिक्षा इसके लिए लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है.
भूदेव सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष, आप