ETV Bharat / state

अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी तिरंगा यात्रा - आप की तिरंगा यात्रा

लखनऊ में तिरंगा यात्रा की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश के अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को इस आशय का एलान किया. वहीं उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जल जीवन मिशन घोटाले की गूंज गुरुवार को विधान परिषद में सुनाई दी. सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर दावा किया कि विधान परिषद में यह घोटाला उठाए जाने पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बौखला गए. वे जवाब देने के बजाय अनाप-शनाप बकने लगे.

अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी  तिरंगा यात्रा
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी तिरंगा यात्रा
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 1:21 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 1:37 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में तिरंगा यात्रा की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को इस आशय का एलान किया. कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से पार्टी जनता को राष्ट्रवाद का असली सन्देश पहुंचाने का काम करेगी.

अयोध्या में 14 सितंबर को तिरंगा यात्रा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 30 अगस्त को आगरा, 1 सितंबर नोएडा, 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश में होने वाली सभी तिरंगा यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होगे. तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता तक असली राष्ट्रवाद का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे.

अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी  तिरंगा यात्रा
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी तिरंगा यात्रा

सभाजीत सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने जाति-धर्म की राजनीति कर नफरत फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई भाई यह हमारा राष्ट्रवाद है. छोटे-छोटे बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा हो, मुफ्त में शिक्षा हो, विश्व स्तरीय शिक्षा हो, यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है, गांव का गरीब किसान हो, रिक्शा चलाने वाला हो, मजदूर हो, ऑटो चलाने वाला हो, आम आदमी हो सबके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है.

समरसता के राष्ट्रवाद से देंगे जवाब
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 घंटे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान को उसकी फसल का दाम मिले. नौजवानों को नौकरी दिलाना और उनको मुख्यधारा में लेकर आना, माताओं बहनों की सुरक्षा, फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन देना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है. वर्तमान समय में राष्ट्रवाद की परिभाषा देश को तोड़ने वाले लोग दे रहे हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रवाद की समरसता की भाईचारे की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की अवधारणा को पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.

इसे भी पढ़ें-'आप' सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, पूर्वजों को बताया अंग्रेजों का दलाल

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला, बौखला गए जलशक्ति मंत्री - संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जल जीवन मिशन घोटाले की गूंज गुरुवार को विधान परिषद में सुनाई दी. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर दावा किया कि विधान परिषद में यह घोटाला उठाए जाने पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बौखला गए. वे जवाब देने के बजाय अनाप-शनाप बकने लगे. संजय सिंह ने दावा किया कि जल जीवन मिशन का घोटाला एनआरएचएम से भी बड़ा घोटाला है. इस बात को पहले दिन से कह रहा हूं.

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला

अधिकारियों पर दाम बढ़ाने का था दबाव
कन्नौज जनपद के जल निगम के अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी के पत्र का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी की चिट्ठी मेरे हाथ लगी है. वह मेरे आरोपों की पुष्टि करती है, अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी पत्र के माध्यम से कहते है कि कानपुर मंडल में जल निगम के द्वारा स्वीकृत दरों से 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत से अधिक दरों पर जल जीवन मिशन में काम कराया जा रहा है. मेरे ऊपर मानसिक दबाव भी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है कि बढ़ी हुई दरें स्वीकृत करें.

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला

मुझे डराया और धमकाया जा रहा है
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार जल जीवन मिशन के इस महा घोटाले की जांच कराने के बजाय मेरे ऊपर मुकदमे लिखवा रही है, मुझे डराने और धमकाने का काम कर रही है, लेकिन मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया, संजय लाठर और राजेश यादव ने जल जीवन मिशन घोटाले का मामला उठाया तो जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बौखला कर अनापशनाप कहने लगे.

संजय सिंह
संजय सिंह

सीबीआई से कराई जाए जांच
संजय सिंह ने स्पष्ट रुप से कहा अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी कि यह चिट्ठी मेरे आरोपों को सही साबित करती है. इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, अथवा सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट मोनिटर्ड एसआईटी से कराई जाए. तभी घोटालेबाजों का सच सामने आएगा और उन्हें जेल भेजा जा सकेगा. जल जीवन मिशन एक महा घोटाला है.

लखनऊ: लखनऊ में तिरंगा यात्रा की सफलता के बाद आम आदमी पार्टी ने अब प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को इस आशय का एलान किया. कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से पार्टी जनता को राष्ट्रवाद का असली सन्देश पहुंचाने का काम करेगी.

अयोध्या में 14 सितंबर को तिरंगा यात्रा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 30 अगस्त को आगरा, 1 सितंबर नोएडा, 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. प्रदेश में होने वाली सभी तिरंगा यात्राओं में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होगे. तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनता तक असली राष्ट्रवाद का संदेश पहुंचाने का कार्य करेंगे.

अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी  तिरंगा यात्रा
अयोध्या, आगरा, नोएडा सहित कई शहरों में 'आप' निकालेगी तिरंगा यात्रा

सभाजीत सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने जाति-धर्म की राजनीति कर नफरत फैलाने और लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई भाई यह हमारा राष्ट्रवाद है. छोटे-छोटे बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा हो, मुफ्त में शिक्षा हो, विश्व स्तरीय शिक्षा हो, यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है, गांव का गरीब किसान हो, रिक्शा चलाने वाला हो, मजदूर हो, ऑटो चलाने वाला हो, आम आदमी हो सबके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था हो यह हमारे लिए राष्ट्रवाद है.

समरसता के राष्ट्रवाद से देंगे जवाब
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 24 घंटे 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान को उसकी फसल का दाम मिले. नौजवानों को नौकरी दिलाना और उनको मुख्यधारा में लेकर आना, माताओं बहनों की सुरक्षा, फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन देना आम आदमी पार्टी का राष्ट्रवाद है. वर्तमान समय में राष्ट्रवाद की परिभाषा देश को तोड़ने वाले लोग दे रहे हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रवाद की समरसता की भाईचारे की हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता की अवधारणा को पहुंचाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी.

इसे भी पढ़ें-'आप' सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर निशाना, पूर्वजों को बताया अंग्रेजों का दलाल

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला, बौखला गए जलशक्ति मंत्री - संजय सिंह

उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित जल जीवन मिशन घोटाले की गूंज गुरुवार को विधान परिषद में सुनाई दी. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान जारी कर दावा किया कि विधान परिषद में यह घोटाला उठाए जाने पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बौखला गए. वे जवाब देने के बजाय अनाप-शनाप बकने लगे. संजय सिंह ने दावा किया कि जल जीवन मिशन का घोटाला एनआरएचएम से भी बड़ा घोटाला है. इस बात को पहले दिन से कह रहा हूं.

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला

अधिकारियों पर दाम बढ़ाने का था दबाव
कन्नौज जनपद के जल निगम के अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी के पत्र का जिक्र करते हुए संजय सिंह ने कहा कि अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी की चिट्ठी मेरे हाथ लगी है. वह मेरे आरोपों की पुष्टि करती है, अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी पत्र के माध्यम से कहते है कि कानपुर मंडल में जल निगम के द्वारा स्वीकृत दरों से 30 प्रतिशत से 40 प्रतिशत से अधिक दरों पर जल जीवन मिशन में काम कराया जा रहा है. मेरे ऊपर मानसिक दबाव भी अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है कि बढ़ी हुई दरें स्वीकृत करें.

विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला
विधान परिषद में गूंजा जलजीवन मिशन घोटाला

मुझे डराया और धमकाया जा रहा है
संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार जल जीवन मिशन के इस महा घोटाले की जांच कराने के बजाय मेरे ऊपर मुकदमे लिखवा रही है, मुझे डराने और धमकाने का काम कर रही है, लेकिन मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया, संजय लाठर और राजेश यादव ने जल जीवन मिशन घोटाले का मामला उठाया तो जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह बौखला कर अनापशनाप कहने लगे.

संजय सिंह
संजय सिंह

सीबीआई से कराई जाए जांच
संजय सिंह ने स्पष्ट रुप से कहा अधिशासी अभियंता निर्दोष कुमार जौहरी कि यह चिट्ठी मेरे आरोपों को सही साबित करती है. इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, अथवा सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट मोनिटर्ड एसआईटी से कराई जाए. तभी घोटालेबाजों का सच सामने आएगा और उन्हें जेल भेजा जा सकेगा. जल जीवन मिशन एक महा घोटाला है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 1:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.