ETV Bharat / state

बिकरू कांड में बंद महिलाओं की रिहाई के लिए आप उठाएगी आवाज - लखनऊ पुलिस

आम आदमी पार्टी बिकरू कांड में जेल में बंद महिलाओं की रिहाई के लिए आवाज उठाएगी. पार्टी इस मामले को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेंगी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:42 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इन पर अंकुश लगाने की जगह योगी सरकार खुद महिलाओं का उत्पीड़न करने में जुटी हुई है. बिकरू कांड में 10 माह से जेल में कैद चार महिलाएं और एक ढाई साल का बच्चा इसका प्रमाण है. आम आदमी पार्टी महिलाओं की रिहाई के लिए प्रत्येक जिले में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगी.

यह भी पढ़ें: सेना में महिला पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अगस्त में होगी भर्ती रैली

'सरकार ने जुर्म ज्यादती की इंतेहा पार की'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जुर्म और ज्यादती की सारी इंतहा पार कर दी है. नफरत, दुर्भावना और प्रतिशोध की राजनीति से उत्तर प्रदेश की सरकार चल रही है. बिकरू कांड में पुलिस ने मामले में 2 दिन पहले अमर दुबे से ब्याही गई खुशी दुबे को गिरफ्तार किया और जब मामले ने तूल पकड़ा तो वहां के तत्कालीन एसएसपी ने बयान दिया कि खुशी निर्दोष है और उसको छोड़ दिया गया है. इसके बाद भी खुशी दुबे 10 महीने से जेल में यातनाएं झेल रही है. उसे खून की उल्टियां हो रही हैं. दो बार बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो चुकी है.

'माता-पिता को है खुशी की हत्या का अंदेशा'

सभाजीत सिंह ने कहा कि माता-पिता खुशी की हत्या का अंदेशा भी जता चुके हैं. खुशी की तरह तीन अन्य महिलाएं और एक ढाई साल का बच्चा भी जेल में कैद है. अमर दुबे की मां क्षमा दुबे पिछले 10 महीनों से जेल में हैं, उसका क्या अपराध है पुलिस बताने को तैयार नहीं है.

'सरकार ने नौकरानी को भी नहीं बख्शा'

आप नेता ने कहा कि हीरो दुबे की मां शांति दुबे को भी जेल में रखा गया है. शांति दुबे की गलती क्या है… गुनाह क्या है…अपराध क्या है…यह न तो योगी सरकार बताने को तैयार है और न ही पुलिस. खुशी दुबे की तरह विकास दुबे के घर काम करने वाली नौकरानी रेखा अग्निहोत्री का भी बुरा हाल है. घटना के बाद उसे पुलिस ने उसकी 7 साल की बच्ची और 2 साल के बच्चे के साथ जेल भेजा था. कोर्ट के हस्तक्षेप पर बच्ची तो मौसी के पास भेज दी गई, लेकिन बेटा मां के साथ 10 महीने से जेल में है.

'राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील करेगी आप'

सभाजीत सिंह ने कहा कि बिकरू कांड में 4 महिलाओं सहित ढाई साल के बच्चे को विधि विरुद्ध ढंग से 10 महीने से जेल में रखने पर शुक्रवार को सभी जिलों से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की अपील करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि वह चारों महिलाओं को न्याय दिलाएंगी और उन्हें शीघ्र जेल से मुक्त कराएंगी.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इन पर अंकुश लगाने की जगह योगी सरकार खुद महिलाओं का उत्पीड़न करने में जुटी हुई है. बिकरू कांड में 10 माह से जेल में कैद चार महिलाएं और एक ढाई साल का बच्चा इसका प्रमाण है. आम आदमी पार्टी महिलाओं की रिहाई के लिए प्रत्येक जिले में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगी.

यह भी पढ़ें: सेना में महिला पुलिस के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अगस्त में होगी भर्ती रैली

'सरकार ने जुर्म ज्यादती की इंतेहा पार की'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जुर्म और ज्यादती की सारी इंतहा पार कर दी है. नफरत, दुर्भावना और प्रतिशोध की राजनीति से उत्तर प्रदेश की सरकार चल रही है. बिकरू कांड में पुलिस ने मामले में 2 दिन पहले अमर दुबे से ब्याही गई खुशी दुबे को गिरफ्तार किया और जब मामले ने तूल पकड़ा तो वहां के तत्कालीन एसएसपी ने बयान दिया कि खुशी निर्दोष है और उसको छोड़ दिया गया है. इसके बाद भी खुशी दुबे 10 महीने से जेल में यातनाएं झेल रही है. उसे खून की उल्टियां हो रही हैं. दो बार बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो चुकी है.

'माता-पिता को है खुशी की हत्या का अंदेशा'

सभाजीत सिंह ने कहा कि माता-पिता खुशी की हत्या का अंदेशा भी जता चुके हैं. खुशी की तरह तीन अन्य महिलाएं और एक ढाई साल का बच्चा भी जेल में कैद है. अमर दुबे की मां क्षमा दुबे पिछले 10 महीनों से जेल में हैं, उसका क्या अपराध है पुलिस बताने को तैयार नहीं है.

'सरकार ने नौकरानी को भी नहीं बख्शा'

आप नेता ने कहा कि हीरो दुबे की मां शांति दुबे को भी जेल में रखा गया है. शांति दुबे की गलती क्या है… गुनाह क्या है…अपराध क्या है…यह न तो योगी सरकार बताने को तैयार है और न ही पुलिस. खुशी दुबे की तरह विकास दुबे के घर काम करने वाली नौकरानी रेखा अग्निहोत्री का भी बुरा हाल है. घटना के बाद उसे पुलिस ने उसकी 7 साल की बच्ची और 2 साल के बच्चे के साथ जेल भेजा था. कोर्ट के हस्तक्षेप पर बच्ची तो मौसी के पास भेज दी गई, लेकिन बेटा मां के साथ 10 महीने से जेल में है.

'राज्यपाल से हस्तक्षेप की अपील करेगी आप'

सभाजीत सिंह ने कहा कि बिकरू कांड में 4 महिलाओं सहित ढाई साल के बच्चे को विधि विरुद्ध ढंग से 10 महीने से जेल में रखने पर शुक्रवार को सभी जिलों से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हस्तक्षेप की अपील करेंगे. हमें पूरा भरोसा है कि वह चारों महिलाओं को न्याय दिलाएंगी और उन्हें शीघ्र जेल से मुक्त कराएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.