लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि खुद को किसान हितैषी बताने वाली योगी सरकार में प्रतिदिन घोटाले हो रहे हैं.
सभाजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ के काकोरी में धान खरीद में हुए घोटाले का ताजा मामला सामने आया है. जिसमें 900 कुंतल धान की ढुलाई यूपी 32 एटी 6499 नंबर के वाहन से दिखाई गई. जो कि एक स्कूटी का नंबर है.
चारा घोटाले से भी बड़ा हो सकता है धान खरीद घोटाला
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि ये तो उत्तर प्रदेश की राजधानी के एक छोटे से धान खरीद केंद्र का मामला है. अगर धान खरीद की उत्तर प्रदेश में निष्पक्षता से जांच कराई जाए तो ये घोटाला बिहार के चारा घोटाले से कई गुना बड़ा घोटाला हो सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसान हितैषी होने का ढोंग करती है, जबकि इसके उलट प्रदेश में किसान की पैदावार की सरकारी खरीद की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. सरकारी खरीद केंद्रों पर सरकारी कर्मचारी और बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कब्जा कर रखा है. न सिर्फ धान खरीद, बल्कि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में सभी पूर्ववर्ती सरकारों को पीछे छोड़ दिया है. यहां तक कि इस सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में भी पीपीई किट, वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की खरीद में मानवीय मूल्यों को ताक पर रखकर जमकर घोटाले किए और तो और श्मशान में होने वाले निर्माण कार्यों को भी इस सरकार ने नहीं छोड़ा. जिसका ताजा उदाहरण गाजियाबाद के मुरादनगर में घटिया निर्माण से हुआ दर्दनाक हादसा है.
अभिषेक मिश्रा बने 'आप' की छात्र विंग के महानगर अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी की छात्र विंग (सीवाईएसएस) के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा को पार्टी जॉइन कराकर सीवाईएसएस का लखनऊ महानगर अध्यक्ष बनाया. इस मौके पर अभिषेक मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही लखनऊ के सभी कॉलेजों में सीवाईएसएस का सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा. उनका पूरा जोर होगा कि सीवाईएसएस महानगर में छात्रों के मजबूत संगठन के तौर पर स्थापित हो.
इसे भी पढ़ें- UP पंचायत चुनाव में दांव लगाने को तैयार AAP, सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक