लखनऊ: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्पेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बिजली की सप्लाई भले ही भगवान भरोसे हो, पर इस विभाग में घोटाले चरम पर हैं. कभी तेज भागते और फर्जी स्मार्ट मीटर तो कभी बिना कनेक्शन लाखों के बिल. योगी सरकार का बिजली विभाग यूपी की जनता को तरह-तरह से प्रताड़ित करने में जुटा है.
'बिल भेजकर शुरू कर दी गई है उगाही'
आप प्रवक्ता पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी के पड़ोसी राज्य दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार जहां जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज में स्मार्ट मीटरों के जरिये जनता से ज्यादा वसूली में लगे बिजली विभाग ने अब तो बिना बिजली कनेक्शन के ही बिल भेजकर उगाही शुरू कर दी है.
'बिना कनेक्शन लिए पहुंच रहा लाखों का बिल'
पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी लूट और लापरवाही का हैरान कर देने वाला ताजा मामला आजमगढ़ का है. जहां रमाशंकर तिवारी को बिजली विभाग की तरफ से 1.70 लाख रुपये बिजली का बिल जमा करने का नोटिस आया है. जबकि आज तक उन्होंने बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया है. सोठौली गांव के रमाशंकर तिवारी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. उनका एक पुत्र दिव्यांग है, इसीलिए वो अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाए. लेकिन बगैर कनेक्शन लिए ही बिजली विभाग की ओर से एक लाख 70 हजार का बिल जमा करने की नोटिस से पूरा परिवार हैरान-परेशान है.
'योगी सरकार में भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत'
आप प्रवक्ता ने कहा कि बिजली के तेज भागते स्मार्ट मीटरों से आ रहे भारी-भरकम बिलों से यूपी के लोग पहले ही हलकान हैं. ऊपर से अब बिना कनेक्शन के लाखों रुपये के बिल के वसूली का नोटिस योगी राज में फैले भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है.