लखनऊः आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आप की सरकार बनती है, तो योगी के भ्रष्टाचार की जांच होगी. घोटाले में लिप्त अधिकारी और नेता जेल भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हो रहे घोटाले के प्रति सरकार को आगाह किया है. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में 20 सुविधाओं के लिए पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगा है.
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारक घर-घर दस्तक दे रहे हैं. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को मोहनलालगंज में पार्टी के प्रत्याशी सूरज प्रधान के लिए प्रचार किया.
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र में घर-घर संजय सिंह ने दस्तक दी. उन्होंने लोगों को बताया कि केजरीवाल गारंटी में जनता की समस्याओं के समाधान के साथ उनको लाभ पहुंचाने का प्रचार किया गया है. सरकार बनने पर युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को भत्ता, 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ लोगों के सारे पुराने बिजली के बिलों के बकाये को माफ किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: सपा-बसपा के कई नेताओं ने थामा BJP का दामन, देखें लिस्ट...
उन्होंने ये भी बताया कि आम आदमी पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनने पर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए परिवहन की बस सेवा पूरे प्रदेश में फ्री रहेगी. इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में यूपी के बजट का 25 प्रतिशत खर्च करने, अस्पतालों और मूलभूत सुविधाओं को पूरी तरह से जनता को देने का काम पार्टी करेगी. संजय सिंह ने उत्तर विधानसबा में प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव को जिताने के लिए भी जनसंम्पर्क किया.