ETV Bharat / state

संजय सिंह ने लोकायुक्त से की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत

यूपी की राजधानी लखनऊ में आप सांसद संजय सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से की. उन्होंने लोकायुक्त को उनके परिवार की संपत्तियों का ब्योरा भी सौंपा.

आप सांसद संजय सिंह.
आप सांसद संजय सिंह.
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:39 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से की. उन्होंने लोकायुक्त को उनके परिवार की संपत्तियों का ब्योरा भी सौंपा. साथ ही अनुरोध किया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दर्ज कर जांच कराई जाए.

बढ़ सकती हैं सतीश द्विवेदी की मुश्किलें
पंचायत चुनाव में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत की बात कह कर चर्चा में आए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. पहले से ही वे शिक्षक और कर्मचारी संगठनों के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से एक-एक कर उनके परिवार की संपत्तियों और बेसिक शिक्षा विभाग में हुए घोटालों का खुलासा कर रही है. लोकायुक्त से शिकायत के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं.

फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भाई को नौकरी दिलाने का भी है आरोप
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री पर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अपने भाई को ईडब्ल्यूएस कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का भी मामला गर्म है. भाई के इस्तीफे के बाद भी मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में घोटाले ने उनके समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है. उनके ऊपर स्वेटर की खरीद, किताबों की खरीद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.


मंत्री के खिलाफ कार्रवाई न होने पर की शिकायत
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतों के बावजूद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने उनके भ्रष्टाचार की फेहरिस्त और संपत्तियों का विवरण लोकायुक्त को दे दिया है.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री के भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश के लोकायुक्त से की. उन्होंने लोकायुक्त को उनके परिवार की संपत्तियों का ब्योरा भी सौंपा. साथ ही अनुरोध किया कि बेसिक शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दर्ज कर जांच कराई जाए.

बढ़ सकती हैं सतीश द्विवेदी की मुश्किलें
पंचायत चुनाव में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत की बात कह कर चर्चा में आए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं. पहले से ही वे शिक्षक और कर्मचारी संगठनों के निशाने पर हैं. आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों से एक-एक कर उनके परिवार की संपत्तियों और बेसिक शिक्षा विभाग में हुए घोटालों का खुलासा कर रही है. लोकायुक्त से शिकायत के बाद उनकी मुश्किलें और भी बढ़ने वाली हैं.

फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर भाई को नौकरी दिलाने का भी है आरोप
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री पर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर अपने भाई को ईडब्ल्यूएस कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाने का भी मामला गर्म है. भाई के इस्तीफे के बाद भी मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में घोटाले ने उनके समक्ष नई समस्या खड़ी कर दी है. उनके ऊपर स्वेटर की खरीद, किताबों की खरीद में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं.


मंत्री के खिलाफ कार्रवाई न होने पर की शिकायत
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार की तमाम शिकायतों के बावजूद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ कोई कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने उनके भ्रष्टाचार की फेहरिस्त और संपत्तियों का विवरण लोकायुक्त को दे दिया है.

पढ़ें- Vidhan Sabha Election: संगठन को मजबूत करने के लिए मायावती कर रहीं मंथन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.