ETV Bharat / state

'आप' ने यूपी सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल पर कसा तंज, बोले-जनता के साथ किया धोखा - AAP raises questions on UP government

आम आदमी पार्टी की यूपी इकाई ने योगी सरकार की ओर से तैयार किए स्मार्ट सिटी मॉडल पर सवाल उठाया है. आप लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर इस सरकार ने लखनऊ और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.

आप ने यूपी सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल पर कसा तंज.
आप ने यूपी सरकार के स्मार्ट सिटी मॉडल पर कसा तंज.
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 12:37 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तैयार किए गए लखनऊ समेत दूसरे स्मार्ट सिटी के मॉडल पर भी सवाल उठाया है. पार्टी की तरफ से इस पर तंज कसा गया है. पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर इस सरकार ने लखनऊ और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.

अमित श्रीवास्तव त्यागी का कहना है कि आप प्रदेश के किसी भी स्मार्ट शहर या लखनऊ की ही बात कर लीजिए. लखनऊ की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा मोहल्ला नहीं है. जहां सरकार के दावे के मुताबिक गड्ढा मुक्त सड़क बन गई हो. लखनऊ उत्तर विधानसभा का खजुरा वार्ड जिसे अब अयोध्या दास वार्ड की बात करें या फिर फैजुल्लागंज प्रथम द्वितीय तृतीय वार्ड की. हर साल यहां महामारी फैलती है. डेंगू जैसी बीमारी का लोग प्रकोप झेलते हैं. लखनऊ में भाजपा के केंद्रीय मंत्री हैं. कैबिनेट मिनिस्टर है. महापौर भाजपा से ही हैं. नगर निगम में सबसे ज्यादा पार्षद भी भाजपा के ही है. बावजूद, स्थितियां करने के बजाय और खराब हो रही है.

जानकारी देते अमित श्रीवास्तव 'त्यागी'

बारिश ने खोल दी पूरी पोल

बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश ने सारी स्मार्ट सिटी के दावों की सारी पोल खोलकर रख दी. अमित श्रीवास्तव कहते हैं कि लोगों के घरों तक में पानी भर गया. मुख्यमंत्री आवास से एक 2 किलोमीटर के दायरे में बने लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज में भरा पानी कई दिनों तक बाहर नहीं निकल पाया. यह सब दिखाता है कि सरकार के दावे कितने मजबूत हैं. राजधानी लखनऊ में लोगों के घरों का सामान पानी में तैरता हुआ नजर आया. प्रदेश के दूसरे शहरों की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है.

यह है यूपी के टॉप 5 स्मार्ट शहर

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों का चयन अलग-अलग चरणों में किया गया. पहले चरण में लखनऊ, दूसरे चरण में कानपुर, आगरा और वाराणसी को चुना गया. तीसरे चरण में प्रयागराज, अलीगढ़ और झांसी को इस श्रेणी में जगह दी गई. वहीं चौथे चरण में बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद ने इस सूची में जगह बनाई. प्रदेश के टॉप 5 स्मार्ट शहरों की सूची में वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज और लखनऊ शामिल हैं.

  • खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश को बीते दिनों इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेक्ट में पहला स्थान मिला है. प्रदेश के 10 स्मार्ट शहरों में परिजनों को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
  • इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेक्ट में यूपी को पहला मध्यप्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला.
  • देश की चयनित सवाई स्मार्ट सिटी में आगरा को पहला वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें- डिग्री कॉलेजों में प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया पर आप ने जताई आपत्ति

लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से तैयार किए गए लखनऊ समेत दूसरे स्मार्ट सिटी के मॉडल पर भी सवाल उठाया है. पार्टी की तरफ से इस पर तंज कसा गया है. पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव 'त्यागी' का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर इस सरकार ने लखनऊ और प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है.

अमित श्रीवास्तव त्यागी का कहना है कि आप प्रदेश के किसी भी स्मार्ट शहर या लखनऊ की ही बात कर लीजिए. लखनऊ की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा मोहल्ला नहीं है. जहां सरकार के दावे के मुताबिक गड्ढा मुक्त सड़क बन गई हो. लखनऊ उत्तर विधानसभा का खजुरा वार्ड जिसे अब अयोध्या दास वार्ड की बात करें या फिर फैजुल्लागंज प्रथम द्वितीय तृतीय वार्ड की. हर साल यहां महामारी फैलती है. डेंगू जैसी बीमारी का लोग प्रकोप झेलते हैं. लखनऊ में भाजपा के केंद्रीय मंत्री हैं. कैबिनेट मिनिस्टर है. महापौर भाजपा से ही हैं. नगर निगम में सबसे ज्यादा पार्षद भी भाजपा के ही है. बावजूद, स्थितियां करने के बजाय और खराब हो रही है.

जानकारी देते अमित श्रीवास्तव 'त्यागी'

बारिश ने खोल दी पूरी पोल

बीते दिनों प्रदेश में हुई बारिश ने सारी स्मार्ट सिटी के दावों की सारी पोल खोलकर रख दी. अमित श्रीवास्तव कहते हैं कि लोगों के घरों तक में पानी भर गया. मुख्यमंत्री आवास से एक 2 किलोमीटर के दायरे में बने लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज में भरा पानी कई दिनों तक बाहर नहीं निकल पाया. यह सब दिखाता है कि सरकार के दावे कितने मजबूत हैं. राजधानी लखनऊ में लोगों के घरों का सामान पानी में तैरता हुआ नजर आया. प्रदेश के दूसरे शहरों की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है.

यह है यूपी के टॉप 5 स्मार्ट शहर

स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों का चयन अलग-अलग चरणों में किया गया. पहले चरण में लखनऊ, दूसरे चरण में कानपुर, आगरा और वाराणसी को चुना गया. तीसरे चरण में प्रयागराज, अलीगढ़ और झांसी को इस श्रेणी में जगह दी गई. वहीं चौथे चरण में बरेली, सहारनपुर और मुरादाबाद ने इस सूची में जगह बनाई. प्रदेश के टॉप 5 स्मार्ट शहरों की सूची में वाराणसी, कानपुर, आगरा, प्रयागराज और लखनऊ शामिल हैं.

  • खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश को बीते दिनों इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड कांटेक्ट में पहला स्थान मिला है. प्रदेश के 10 स्मार्ट शहरों में परिजनों को बेहतरीन तरीके से लागू करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया.
  • इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेक्ट में यूपी को पहला मध्यप्रदेश को दूसरा और तमिलनाडु को तीसरा स्थान मिला.
  • देश की चयनित सवाई स्मार्ट सिटी में आगरा को पहला वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें- डिग्री कॉलेजों में प्रधानाचार्य भर्ती प्रक्रिया पर आप ने जताई आपत्ति

Last Updated : Oct 13, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.