ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला, बोले- हमेशा भाजपा के सत्ता में रहते हुए ही कश्मीरी पंडितों को करना पड़ा पलायन - etv bharat up news

कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा को कटघरे में लेते हुए कहा कि भाजपा की सत्ता में हमेंशा कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा है.मोदी जी फ़िल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं.लेकिन कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते.

etv bharat
AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर हमला
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 12:43 PM IST

लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से पलायन किया था. तब BJP केन्द्र की सत्ता में थी. 2022 में भी बीजेपी की सरकार है. कश्मीरी पंडित 2022 में भी पलायन कर रहे हैं. मोदी जी फ़िल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं. लेकिन, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते. आम आदमी पार्टी की तरफ से कल यानी 4 जून को उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन की घोषणा की गई है.


पार्टी के निर्वतमान प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं और मोदी सरकार की विफलता के ख़िलाफ़ 4 जून को यूपी के सभी ज़िला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

etv bharat
AAP सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट से बीजेपी पर साधा निशाना

महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कश्मीर जल रहा है. मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है. कश्मीरी पंडित कश्मीर से पलायन कर रहे हैं. आये दिन नृशंस हत्याएं हो रही हैं. आतंकवादियों ने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक शिक्षिका और बैंक मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया. मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घर में ग़ुलाम बना दिया है. सुरक्षा की मांग करने वाले कश्मीरियों को उनके ही घरों में कैद
कर दिया गया है.



इसे भी पढ़े-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच बड़ा फैसला, हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालय में होगा तबादला



सरकारी एजेंसियों का कर रहे दुरुपयोग: महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद मोदी जी ने शिक्षाक्रांति के जनक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की योजना शुरू कर दी. तीन साल पहले एसीबी में की गई फर्जी शिकायत पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की तैयारी है.



आप कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी कितनी भी जांचे करा लें, आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर पर रेड डलवा चुके हैं. उन्हें कुछ नहीं मिला, उप मुख्यमंत्री के यहां भी रेड डलवा चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी 30 से ज्यादा विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. कोर्ट से सभी विधायक बाइज्जत बरी हो गए. आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: कश्मीरी पंडितों की हत्या और पलायन के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि 1990 में कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से पलायन किया था. तब BJP केन्द्र की सत्ता में थी. 2022 में भी बीजेपी की सरकार है. कश्मीरी पंडित 2022 में भी पलायन कर रहे हैं. मोदी जी फ़िल्म पर रोने का ड्रामा कर सकते हैं. लेकिन, कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा नहीं दे सकते. आम आदमी पार्टी की तरफ से कल यानी 4 जून को उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन की घोषणा की गई है.


पार्टी के निर्वतमान प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं और मोदी सरकार की विफलता के ख़िलाफ़ 4 जून को यूपी के सभी ज़िला मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

etv bharat
AAP सांसद संजय सिंह ने अपने ट्वीट से बीजेपी पर साधा निशाना

महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कश्मीर जल रहा है. मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है. कश्मीरी पंडित कश्मीर से पलायन कर रहे हैं. आये दिन नृशंस हत्याएं हो रही हैं. आतंकवादियों ने दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक शिक्षिका और बैंक मैनेजर को मौत के घाट उतार दिया. मोदी सरकार ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घर में ग़ुलाम बना दिया है. सुरक्षा की मांग करने वाले कश्मीरियों को उनके ही घरों में कैद
कर दिया गया है.



इसे भी पढ़े-कश्मीर में टारगेट किलिंग के बीच बड़ा फैसला, हिंदू कर्मचारियों का जिला मुख्यालय में होगा तबादला



सरकारी एजेंसियों का कर रहे दुरुपयोग: महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद मोदी जी ने शिक्षाक्रांति के जनक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की योजना शुरू कर दी. तीन साल पहले एसीबी में की गई फर्जी शिकायत पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की तैयारी है.



आप कार्यकर्ता डरने वाले नहीं: महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी जी कितनी भी जांचे करा लें, आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर पर रेड डलवा चुके हैं. उन्हें कुछ नहीं मिला, उप मुख्यमंत्री के यहां भी रेड डलवा चुके हैं, लेकिन वहां भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. आम आदमी पार्टी 30 से ज्यादा विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. कोर्ट से सभी विधायक बाइज्जत बरी हो गए. आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.