ETV Bharat / state

कृष्णा यादव को थाने में पीट-पीट कर मार दिया गया : संजय सिंह - lucknow news

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार के रवैये को लेकर चर्चा की. पुलिस कस्टडी में हुई कृष्णा यादव उर्फ 'पुजारी' की मौत के बाद संजय सिंह ने कहा कि "कृष्णा यादव को थाने में पीट-पीट कर मार दिया गया. जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए"

सांसद संजय सिंह
सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को पेशी पर आए थे. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. संजय सिहं ने इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए नरेंद्र श्रीवास्तव को उपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पंचायत चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा कि "आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिला पंचायतों की सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने पदाधिकारियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दिया है."

सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना

'महंगाई भी बढ़ाएंगे तीनों कृषि कानून'

संजय सिंह ने कहा कि "कृषि कानून सिर्फ किसानों के लिए नुकसान दे हैं ऐसा नहीं है. कृषि कानून में असीमित भंडारण का जो प्रावधान किया गया है, उससे बिचौलिए सस्ते दामों पर किसानों से अनाज और सब्जियां खरीद कर उसका भंडारण करेंगे और जब मांग बढ़ेगी तो मन माने कीमत पर बाजार में सामान बेचेंगे."

इसे भी पढ़ें- कस्टोडियल डेथ पर बोले रामगोविंद चौधरी, जल्द हो दोषियों की गिरफ्तारी

'जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई'

पंजाब में नगर निगम के चुनाव परिणाम पर सवाल उन्होंने उन्होंने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. पुलिस कस्टडी में हुई कृष्णा यादव उर्फ 'पुजारी' की मौत के बाद आम आदमी पार्टी भी अब इसमें कूद पड़ी है. आप सासंद संजय सिंह ने कहा कि "कृष्णा यादव को थाने में पीट-पीट कर मार दिया गया." पुलिस हिरासत में हुई मौत की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि "जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए और उनके खिलाफ 302 का मुकदमा होना चाहिए"

पंजाब निकाय चुनाव में बीजेपी और अकाली दल का सूपड़ा साफ

पंजाब में स्थानीय निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी ने अब तक आठ में से 7 नगर निगमों में जीत हासिल की है और एक में आगे है. 109 नगर परिषदों में 63 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. अकाली दल आठ और आम आदमी पार्टी दो सीटों पर जीती है. डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में नेताओं के चुनाव में क्या परिणाम रहे हैं. इसकी उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है. सुबह से ही वह मीटिंग में व्यस्त रहे हैं. पंजाब में ऐसे समय में निकाय चुनाव हुए हैं जब करीब पिछले छह महीने से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

लखनऊ: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट में बुधवार को पेशी पर आए थे. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. संजय सिहं ने इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी छोड़ कर आए नरेंद्र श्रीवास्तव को उपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पंचायत चुनाव को लेकर संजय सिंह ने कहा कि "आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिला पंचायतों की सभी सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने पदाधिकारियों के उत्तरदायित्व का निर्धारण कर दिया है."

सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना

'महंगाई भी बढ़ाएंगे तीनों कृषि कानून'

संजय सिंह ने कहा कि "कृषि कानून सिर्फ किसानों के लिए नुकसान दे हैं ऐसा नहीं है. कृषि कानून में असीमित भंडारण का जो प्रावधान किया गया है, उससे बिचौलिए सस्ते दामों पर किसानों से अनाज और सब्जियां खरीद कर उसका भंडारण करेंगे और जब मांग बढ़ेगी तो मन माने कीमत पर बाजार में सामान बेचेंगे."

इसे भी पढ़ें- कस्टोडियल डेथ पर बोले रामगोविंद चौधरी, जल्द हो दोषियों की गिरफ्तारी

'जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई'

पंजाब में नगर निगम के चुनाव परिणाम पर सवाल उन्होंने उन्होंने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. पुलिस कस्टडी में हुई कृष्णा यादव उर्फ 'पुजारी' की मौत के बाद आम आदमी पार्टी भी अब इसमें कूद पड़ी है. आप सासंद संजय सिंह ने कहा कि "कृष्णा यादव को थाने में पीट-पीट कर मार दिया गया." पुलिस हिरासत में हुई मौत की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि "जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को निलंबित करना चाहिए और उनके खिलाफ 302 का मुकदमा होना चाहिए"

पंजाब निकाय चुनाव में बीजेपी और अकाली दल का सूपड़ा साफ

पंजाब में स्थानीय निकायों के चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. पार्टी ने अब तक आठ में से 7 नगर निगमों में जीत हासिल की है और एक में आगे है. 109 नगर परिषदों में 63 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. अकाली दल आठ और आम आदमी पार्टी दो सीटों पर जीती है. डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि पंजाब में नेताओं के चुनाव में क्या परिणाम रहे हैं. इसकी उन्हें अभी तक कोई जानकारी नहीं है. सुबह से ही वह मीटिंग में व्यस्त रहे हैं. पंजाब में ऐसे समय में निकाय चुनाव हुए हैं जब करीब पिछले छह महीने से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2021, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.