ETV Bharat / state

रोह‍िंग्‍या के मुद्दे पर योगी-मोदी पर बरसे सांंसद संजय स‍िंंह - रोह‍िंग्‍या मामला

रोह‍िंग्‍या के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में साढ़े चार साल से योगी हैं और केंद्र में सात साल से मोदी और अमित शाह, फिर भी रोहिंग्या की घुसपैठ कैसे हो रही है.

सांंसद संजय स‍िंंह
सांंसद संजय स‍िंंह
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:03 PM IST

लखनऊ: रोह‍िंग्‍या के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र स‍िंह के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने शुक्रवार को करारा हमला बोला. मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्‍होंने घुसपैठ को लेकर गृहमंत्री अम‍ित शाह की भूमिका पर सवाल उठाए और उनका इस्‍तीफा की मांग की.

राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने एक टीवी चैनल पर द‍िए गए यूपी के मंत्री महेंद्र सि‍ंंह के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा क‍ि मंत्री महेंद्र सि‍ंंह ने रोहिंग्‍या घुसपैठियों को शरण देने का आरोप द‍िल्ली सरकार पर लगाया है. द‍िल्‍ली की कानून-व्‍यवस्‍था केंद्र के हाथ में है. ऐसे में अगर घुसपैठ हुई है तो इसके लि‍ए सीधे तौर पर केंद्र सरकार ज‍िम्‍मेदार है. संजय सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अम‍ित शाह को इसकी ज‍िम्‍मेदारी लेनी चाहिए.

राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बेतुकी बयानबाजी छोड़कर उनसे इस मुद्दे पर जवाब मांगना चाहिए. संजय स‍िंंह ने इस मुद्दे पर मंत्री महेंद्र स‍िंह को घेरते हुए एक ट्वीट भी क‍िया. इसमें ल‍िखा है क‍ि 'मंत्री महेंद्र सिंह को बताना चाहिए कि प्रदेश में साढ़े चार साल से योगी हैं और केंद्र में सात साल से मोदी और अमित शाह, फिर भी रोहिंग्या की घुसपैठ कैसे हो रही है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह का आरोप गंभीर है और केंद्रीय गृहमंत्री की कार्यशैली पर सवाल भी है. दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर गृहमंत्री अमित शाह के पास है. उनके रहते घुसपैठ हो रही है. उनको इस्तीफा देना चाहिए.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते माह 22 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की थी. दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के कैंपों पर सुबह के चार बजे कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की करीब 150 करोड़ की जमीन को उनसे मुक्त कराया. इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 5.21 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते माह 22 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की थी. दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के कैंपों पर सुबह के चार बजे कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की करीब 150 करोड़ की जमीन को उनसे मुक्त कराया था. इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 5.21 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया था.

इसे भी पढ़ें:- हैलो...मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके घर बिजली आ रही या नहीं?

दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में जलशक्ति सिंचाई विभाग के हेडवर्क्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत कुल 5.21 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. गौरतलब है कि दिल्‍ली के मदनपुर खादर श्मशान घाट के सामने रोहिंग्या लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे थे. यहां रोहिंग्या ने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध बस्ती बसा रखी थी. बाकायदा यहां सभी सरकारी सुविधाएं दी जा रही थी, जिसको लेकर दिल्ली की आप सरकार पर यूपी की योगी सरकार हमलावर है.

लखनऊ: रोह‍िंग्‍या के मुद्दे पर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र स‍िंह के बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय स‍िंह ने शुक्रवार को करारा हमला बोला. मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए उन्‍होंने घुसपैठ को लेकर गृहमंत्री अम‍ित शाह की भूमिका पर सवाल उठाए और उनका इस्‍तीफा की मांग की.

राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंंह ने एक टीवी चैनल पर द‍िए गए यूपी के मंत्री महेंद्र सि‍ंंह के बयान पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा क‍ि मंत्री महेंद्र सि‍ंंह ने रोहिंग्‍या घुसपैठियों को शरण देने का आरोप द‍िल्ली सरकार पर लगाया है. द‍िल्‍ली की कानून-व्‍यवस्‍था केंद्र के हाथ में है. ऐसे में अगर घुसपैठ हुई है तो इसके लि‍ए सीधे तौर पर केंद्र सरकार ज‍िम्‍मेदार है. संजय सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अम‍ित शाह को इसकी ज‍िम्‍मेदारी लेनी चाहिए.

राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों को बेतुकी बयानबाजी छोड़कर उनसे इस मुद्दे पर जवाब मांगना चाहिए. संजय स‍िंंह ने इस मुद्दे पर मंत्री महेंद्र स‍िंह को घेरते हुए एक ट्वीट भी क‍िया. इसमें ल‍िखा है क‍ि 'मंत्री महेंद्र सिंह को बताना चाहिए कि प्रदेश में साढ़े चार साल से योगी हैं और केंद्र में सात साल से मोदी और अमित शाह, फिर भी रोहिंग्या की घुसपैठ कैसे हो रही है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह का आरोप गंभीर है और केंद्रीय गृहमंत्री की कार्यशैली पर सवाल भी है. दिल्ली का लॉ एंड ऑर्डर गृहमंत्री अमित शाह के पास है. उनके रहते घुसपैठ हो रही है. उनको इस्तीफा देना चाहिए.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते माह 22 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की थी. दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के कैंपों पर सुबह के चार बजे कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की करीब 150 करोड़ की जमीन को उनसे मुक्त कराया. इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 5.21 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते माह 22 जुलाई को देश की राजधानी दिल्ली में बड़ी कार्रवाई की थी. दिल्ली के मदनपुर खादर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या के कैंपों पर सुबह के चार बजे कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग की करीब 150 करोड़ की जमीन को उनसे मुक्त कराया था. इस कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की 5.21 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया था.

इसे भी पढ़ें:- हैलो...मैं ऊर्जा मंत्री बोल रहा हूं, क्या आपके घर बिजली आ रही या नहीं?

दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में जलशक्ति सिंचाई विभाग के हेडवर्क्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा अभियान चलाया गया था, जिसके अंतर्गत कुल 5.21 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. गौरतलब है कि दिल्‍ली के मदनपुर खादर श्मशान घाट के सामने रोहिंग्या लंबे समय से अवैध रूप से रह रहे थे. यहां रोहिंग्या ने यूपी सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध बस्ती बसा रखी थी. बाकायदा यहां सभी सरकारी सुविधाएं दी जा रही थी, जिसको लेकर दिल्ली की आप सरकार पर यूपी की योगी सरकार हमलावर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.