नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि उनके सहयोगी को फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. संजय सिंह ने ट्विटर पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध किया है.
संजय सिंह ने किया ये ट्वीट
-
.@CPDelhi संज्ञान ले मोबाइल न. 7288088088 से मेरे सहयोगी के फ़ोन न. पर फ़ोन आया फ़ोन करने वाले शख़्स ने कहा “मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूँ संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दूँगा” ऐसी धमकियाँ पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही “जला दो या मार दो”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.@CPDelhi संज्ञान ले मोबाइल न. 7288088088 से मेरे सहयोगी के फ़ोन न. पर फ़ोन आया फ़ोन करने वाले शख़्स ने कहा “मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूँ संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दूँगा” ऐसी धमकियाँ पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही “जला दो या मार दो”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 18, 2021.@CPDelhi संज्ञान ले मोबाइल न. 7288088088 से मेरे सहयोगी के फ़ोन न. पर फ़ोन आया फ़ोन करने वाले शख़्स ने कहा “मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूँ संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर ज़िंदा जला दूँगा” ऐसी धमकियाँ पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही “जला दो या मार दो”
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 18, 2021
उन्होंने ट्वीट किया, “@CPDelhi संज्ञान लें, मोबाइल नंबर 7288088088 से मेरे सहयोगी के फोन नंबर पर फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा ‘मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूं संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दूंगा’ ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नही ‘जला दो या मार दो’.”