ETV Bharat / state

इस्तीफा दें या बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदीः आप - शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस कोटे से असिस्टेंट प्रोफसर के रूप में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की तैनाती हुई है. इस पर आदमी पार्टी का कहना है कि शिक्षा मंंत्री 24 घंटे के अंदर इस्तीफा दें या योगी सरकार उन्हें बर्खास्त करे.

24 घंटे में बर्खास्त न हुए शिक्षा मंत्री तो आंदोलन
24 घंटे में बर्खास्त न हुए शिक्षा मंत्री तो आंदोलन
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:36 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) कोटे से अपने भाई डॉ. अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डुमरियागंज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनाती दिलाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने 24 घंटे में शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा है. इस्तीफा नहीं देने पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और छात्र विंग (सीवाईएसएस) के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

युवाओं का अपमान कर रही योगी सरकार
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने इस मामले को प्रदेश के युवाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का लगभग 5 साल पूरा होने वाला है. इस दौरान लगभग 25 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई. जिसमें यूपीएसएसएससी की भर्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. इन 5 सालों में लगभग 22 भर्तियां ऐसी हैं, जो अभी तक क्लियर नहीं हो पाईं. तमाम भर्तियों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक हो गया, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें : इस्तीफा दें या बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी: संजय सिंह

मंत्री बांट रहे हैं अपनों को रेवड़ियां
सीवाईएसएस अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने इस कोरोना की आपदा में अवसर तलाशते हुए गरीबी कोटे से अपने सगे भाई को नौकरी दिला दी. एक तरफ सरकार के खाते में अरबों रुपये जमा कर प्रदेश के युवा नौकरी मांगने पर लाठियां पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मंत्री अपनों को रेवड़ियां बांट रहे हैं. डुमरियागंज मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई करें.

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) कोटे से अपने भाई डॉ. अरुण द्विवेदी को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय डुमरियागंज में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर तैनाती दिलाने के मामले में आम आदमी पार्टी ने 24 घंटे में शिक्षा मंत्री से इस्तीफा मांगा है. इस्तीफा नहीं देने पर आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और छात्र विंग (सीवाईएसएस) के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

युवाओं का अपमान कर रही योगी सरकार
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने इस मामले को प्रदेश के युवाओं का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार का लगभग 5 साल पूरा होने वाला है. इस दौरान लगभग 25 से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई. जिसमें यूपीएसएसएससी की भर्तियां सबसे ज्यादा चर्चा में रही हैं. इन 5 सालों में लगभग 22 भर्तियां ऐसी हैं, जो अभी तक क्लियर नहीं हो पाईं. तमाम भर्तियों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तक हो गया, लेकिन नियुक्ति पत्र नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें : इस्तीफा दें या बर्खास्त किए जाएं शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी: संजय सिंह

मंत्री बांट रहे हैं अपनों को रेवड़ियां
सीवाईएसएस अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने इस कोरोना की आपदा में अवसर तलाशते हुए गरीबी कोटे से अपने सगे भाई को नौकरी दिला दी. एक तरफ सरकार के खाते में अरबों रुपये जमा कर प्रदेश के युवा नौकरी मांगने पर लाठियां पा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मंत्री अपनों को रेवड़ियां बांट रहे हैं. डुमरियागंज मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.