ETV Bharat / state

Warning Picket Demonstration : बिजली की दरों को लेकर सांसद संजय सिंह ने सरकार को घेरा, कहा करेंगे प्रदर्शन - विशाल चेतावनी धरना प्रदर्शन

राजधानी के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन पर बुधवार को प्रदेश भर से हजारों की संख्या में एकजुट हुए आप पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने बिजली के दामों में की जा रही बढ़ोतरी को लेकर जमकर नारेबाजी की.

a
a
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:18 PM IST

लखनऊ : लखनऊ के इको गार्डन में हुए आम आदमी पार्टी की विशाल चेतावनी धरना प्रदर्शन में यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से 23132 करोड़ रुपए ज्यादा वसूले हैं. बिजली के दाम कम करने के बजाय योगी सरकार ने 25% तक बिजली के दामों में वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है. बिजली कनेक्शन भी महंगा कर दिया है. भाजपा के घोषणा-पत्र में जनता को सस्ती और विशेषकर किसानों को मुफ्त बिजली दी जाने की बात कही गई थी, लेकिन वास्तव में योगी सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि करने की योजना बना ली है जोकि आम आदमी पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी.'

बिजली की दरें बढ़ीं तो करेंगे प्रदर्शन : सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'आज चेतावनी धरना के माध्यम से हम योगी सरकार को केवल चेतावनी दे रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रत्येक जनपद में आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.' सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'सभी के अनुसार भारत में कोयला 30 प्रतिशत तक बढ़ा है. जनता का जो भी हाल हो उससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सत्ताधारी और पूंजीपतियों की सांठगांठ में देशवासी हर तरह की मार झेल रहे हैं.' सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री के सामने अच्छी सड़क, अच्छी बिजली, पानी व्यवस्था, चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने की बात करो तो वह कहते हैं कि पैसा नहीं है, तो मैं पूछता हूं फिर देश का पैसा कहां गया. आंकड़ा निकल कर आता है कि पूंजीपति मित्रों के 11 लाख करोड़ रुपए बैंकों से माफ करवा दिए. जिस कारण दूसरे माध्यमों से जनता के कंधों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ लाद दिया गया. सांसद संजय सिंह ने कहा कि '2014 तक भारत पर 55 लाख करोड़ का दर्जा था, लेकिन मात्र 8 वर्षों में 156 करोड़ रुपया कर्जा हो चुका है.


यह भी पढ़ें : Republic Day 2023 : लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर हाईअलर्ट, गणतंत्र दिवस के मौके पर बदला रहेगा रूट

लखनऊ : लखनऊ के इको गार्डन में हुए आम आदमी पार्टी की विशाल चेतावनी धरना प्रदर्शन में यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं से 23132 करोड़ रुपए ज्यादा वसूले हैं. बिजली के दाम कम करने के बजाय योगी सरकार ने 25% तक बिजली के दामों में वृद्धि करने का प्रस्ताव दिया है. बिजली कनेक्शन भी महंगा कर दिया है. भाजपा के घोषणा-पत्र में जनता को सस्ती और विशेषकर किसानों को मुफ्त बिजली दी जाने की बात कही गई थी, लेकिन वास्तव में योगी सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि करने की योजना बना ली है जोकि आम आदमी पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी.'

बिजली की दरें बढ़ीं तो करेंगे प्रदर्शन : सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'आज चेतावनी धरना के माध्यम से हम योगी सरकार को केवल चेतावनी दे रहे हैं.' उन्होंने कहा कि 'अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रत्येक जनपद में आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.' सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'सभी के अनुसार भारत में कोयला 30 प्रतिशत तक बढ़ा है. जनता का जो भी हाल हो उससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि यह देश का दुर्भाग्य है कि सत्ताधारी और पूंजीपतियों की सांठगांठ में देशवासी हर तरह की मार झेल रहे हैं.' सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'जब प्रधानमंत्री के सामने अच्छी सड़क, अच्छी बिजली, पानी व्यवस्था, चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने की बात करो तो वह कहते हैं कि पैसा नहीं है, तो मैं पूछता हूं फिर देश का पैसा कहां गया. आंकड़ा निकल कर आता है कि पूंजीपति मित्रों के 11 लाख करोड़ रुपए बैंकों से माफ करवा दिए. जिस कारण दूसरे माध्यमों से जनता के कंधों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ लाद दिया गया. सांसद संजय सिंह ने कहा कि '2014 तक भारत पर 55 लाख करोड़ का दर्जा था, लेकिन मात्र 8 वर्षों में 156 करोड़ रुपया कर्जा हो चुका है.


यह भी पढ़ें : Republic Day 2023 : लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर हाईअलर्ट, गणतंत्र दिवस के मौके पर बदला रहेगा रूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.