लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार कर रही आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर आवेदन पत्र जारी किया है. आप का दावा है कि आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह(UP in charge MP Sanjay Singh) का कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से वार्ड स्तर पर काम कर रहे हैं. इस मेहनत का फल नगर निकाय चुनाव में मिलने जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आप के संयोजक संजय सिंह ने भाजपा सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों का भला कर रही है. बीजेपी ने अडानी को नंबर वन बनाया है. हम देश को नंबर वन बनाना चाहते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने तीन जगह प्रांतीय सम्मेलन किया है. जिसमें काशी, आजमगढ़ और बस्ती शामिल है. उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को मुरादाबाद के रूहेलखंड में प्रांतीय सम्मेलन होने जा रहा है. संगठन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को उन्होंने 8 प्रांतों में विभाजित किया है और हर प्रांत में नगरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो रहा है. सांसद संजय सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी अब मजबूत संगठन हेतू बूथ स्तर और मोहल्ला प्रभारी स्तर पर अच्छे प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने मोहल्ला प्रभारी का सिस्टम बनाया है. उन्होंने मोहल्ला प्रभारी का उल्लेख करते हुए कहा कि हर 30 घर पर एक मोहल्ला प्रभारी होगा. इसके साथ-साथ नगर पालिकाओं में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है जैसे निराधार नियुक्तियां, फर्जी कर्मचारी और गंदगी का जमावड़ा, सड़कों के नाम पर भ्रष्टाचार, नालियों के नाम पर भ्रष्टाचार, हाउस टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार, उसके खिलाफ आप संघर्ष करेगी.
आम आदमी पार्टी ने जारी किया आवेदन पत्र: संजय सिंह ने कहा कि इसके लिए आज से आम आदमी पार्टी एक नई शुरुआत करने जा रही है कि जो लोग सभासद का इलेक्शन नगर पालिका, नगर पंचायत में पार्षद हेतु, नगर निगमों में चेयरमैन पद हेतु, नगर पालिका और नगर पंचायत में मेयर का इलेक्शन लड़ना चाहते हैं उनके लिए आम आदमी पार्टी एक आवेदन पत्र जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जो संभावित प्रत्याशी इन पदों पर आवेदन करेंगे हम उनका पूर्ण विवरण मांगेंगे और जिला स्तर पर उसकी जांच करवाएंगे फिर हमारी चुनाव समिति जिसके अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सदस्य ब्रज कुमारी सिंह, अनूप पांडेय, सुबोध यादव और सरबजीत सिंह मक्कड़ हैं वह प्रत्याशियों द्वारा दिए गए विवरण पर निर्णय लेगी. संजय सिंह ने बताया कि इस आवेदन पत्र की फीस मात्र ₹100 होगी.
यह भी पढ़ें:आप ने खच्चर गाड़ी पर निकाला जुलूस, कहा- योगी और मोदी ने गरीबों के मुंह से छीना निवाला
सरकार देश का खजाना खाली कर रही है: संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने चंद पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए देश का खजाना खाली करती जा रही है. खराब नीति की वजह से एक तरफ अडानी की संपत्ति 13 लाख करोड़ रुपए हो जाती है दूसरी तरफ भुखमरी में भारत 116 देशों की सूची में 101 नंबर पर पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मोदी सरकार से 8 वर्षों से 22 करोड़ लोगों ने रोजगार मांगा और संसद में प्रधानमंत्री जी ने बताया कि 700000 लोगों को नौकरियां दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि आज मूलभूत आवश्यकताओं वाली वस्तुओं पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है. आज आटा, दूध, दही, चावल, छाछ, पेट्रोल, डीजल, गैस, चूल्हा, सिलेंडर, सब पर सरकार ने टैक्स लगा दिया है और दुखद तो यह कि जीवन रक्षक दवाओं जैसे टी बी, कैंसर, किडनी, लीवर, हार्ट की दवाओं पर भी टैक्स लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:आप पार्टी प्रदेश प्रभारी संजय सिंह एमपी एमएलए कोर्ट से बरी, मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने में हुआ था मुकदमा