लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म, हत्या और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हजारों कार्यकर्ता योगी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.
लगातार बढ़ रही है हिंसक घटनाएं
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने योगी सरकार पाक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्नाव, कानपुर, झांसी, बदायूं मैनपुरी, कासगंज, एटा, चित्रकूट, फतेहपुर, बस्ती सहित कई जनपदों में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं. वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. मौजूदा सरकार प्रदेश में पुलिस चौकी भी सुरक्षित नहीं हैं. प्रदेश में जंगलराज कायम है.
भाजपा के वादे सिर्फ वादे बनकर रह गए
प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए सभाजीत सिंह ने कहा कि जब सत्ता में बीजेपी सरकार आई थी. उसने सभी को रोजगार, कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का और किसानों की स्थिति को सुधारने का वादा किया था, लेकिन आज हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.
भाजपा नफरत की बुनियाद पर बनाना चाहती है हिंदुस्तान
एनआरसी और सीएए पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनआरसी को गलत तरीके से पेश किया गया है. मोदी सरकार नफरत की बुनियाद पर हिंदुस्तान बनाना चाहती है. लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है. यह जबरदस्ती थोपा जा रहा है. इसका भी पुरजोर विरोध कार्य किया जाएगा.