लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई समीक्षा में यह साबित हो गया है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार हर मोर्चे पर नाकामयाब रही है. ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जो समय जनता की सेवा का है, उसे भारतीय जनता पार्टी आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगड़े में नष्ट कर रही है.
विधायक, मंत्री के साथ जनता भी CM के खिलाफ
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता के साथ-साथ भाजपा के मंत्री, विधायक और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी मुख्यमंत्री के खिलाफ है. वह जनता को इलाज के लिए बेड और ऑक्सीजन तक नहीं दे पा रहे हैं और न मरने के बाद श्मशान घाट पर लकड़ियां ही. यही कारण था कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश को समीक्षा के लिए चुना. उन्होंने एक-एक विधायक और मंत्री की राय ली. सभी की राय योगी आदित्यनाथ के खिलाफ थी. ऐसी दशा में अब उनका पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है.
व्यापार नष्ट, कराह रही जनता
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश का व्यापार पूरी तरह नष्ट हो चुका है. पूरी दुनिया आगाह कर चुकी है कि तीसरी लहर आने वाली है. दिल्ली में तैयारी शुरू हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में कोई तैयारी नहीं है. आम जनता महंगाई से कराह रही है. लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने जिन चार लाख नौकरियों का वादा किया था, उसमें 69000 शिक्षक भी शामिल थे. भर्ती न हो सके इसके लिए पिछड़े वर्ग के लिए दिए जाने वाले आरक्षण में हेराफेरी की गई, ताकि मामला अदालत में उलझ कर रह जाए. शिक्षकों की भर्ती के नाम पर नौजवानों से मजाक किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर जेल में बवाल : कैदी की मौत के बाद साथियों ने जेल में लगाई आग
कई और ने ली आप की सदस्यता
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामनिवास शुक्ला सहित कई पदाधिकारी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. सांसद संजय सिंह ने सभी को टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. आप में शामिल होने वालों में लोक संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय सचिव उमाशंकर अर्कवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नानक सिंह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राम सनेही वर्मा, महासचिव शिवपूजन सेन उपाध्याय, दुजेउ लाल गौतम कोषाध्यक्ष, उपेंद्र कुमार प्रजापति कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक जन संघर्ष पार्टी, श्याम कुमार प्रजापति कांग्रेस के लीगल प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजीव कुमार मिश्रा शामिल हैं.