ETV Bharat / state

UP Election 2022: घोषणापत्र तैयार करने के ल‍िए 'आप' ने बनाई यह रणनीति - up election upate news

आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए गारंटी पत्र समिति का गठन किया है. यह समिति जनता से सुझाव लेगी और इसी आधार पर पार्टी घोषणा पत्र तैयार करेगी.

aam aadmi party, आम आदमी पार्टी,  आप का घोषणा पत्र,  aap manifesto in up election 2022, यूपी चुनाव 2022 में आप का घोषणापत्र,  गारंटी पत्र सम‍ित‍ि का गठन,  guarantee latter committee  आप प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह  AAP State President Sabhajit Singh  राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह  Rajya Sabha member Sanjay Singh  द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद  केजरीवाल  delhi cm arvind Kejriwal  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  uttar pradesh assembly election 2022  up election 2022
aam aadmi party, आम आदमी पार्टी, आप का घोषणा पत्र, aap manifesto in up election 2022, यूपी चुनाव 2022 में आप का घोषणापत्र, गारंटी पत्र सम‍ित‍ि का गठन, guarantee latter committee आप प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह AAP State President Sabhajit Singh राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह Rajya Sabha member Sanjay Singh द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल delhi cm arvind Kejriwal उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 uttar pradesh assembly election 2022 up election 2022
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:29 PM IST

लखनऊ: यूपी व‍िधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम से उतर चुकी आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के ल‍िए गुरुवार को आठ सदस्‍यीय गारंटी पत्र सम‍ित‍ि का गठन क‍िया है. आप के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने बताया क‍ि आठ सदस्‍यीय सम‍िति एक सप्‍ताह में समाज के सभी वर्गों से बातचीत करके घोषणापत्र तैयार करेगी. साथ सम‍िति‍ यूपी की जनता के ल‍िए पार्टी संयोजक केजरीवाल की गारंटी पर भी लोगों से बात करेगी.

आप प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने बताया क‍ि गारंटी पत्र सम‍ित‍ि में प्रोफेसर डीएनएस यादव, वैभव माहेश्वरी, हरि शंकर पांडेय, इमरान लतीफ, अनुराग मिश्रा, सोमेंद्र ढाका, दिशा चेंबर और डॉक्टर केपी चंद्रा शामिल हैं. सम‍ित‍ि अब पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों से व‍िभ‍िन्‍न माध्‍यमों के जरिये संवाद स्‍थाप‍ित करके आप से जुड़ी उनकी अपेक्षाएं जानने का काम करेगी. इसके साथ ही द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल की यूपी की जनता के ल‍िए दी गई गारंटी पर बात करके सुझाव लेगी. समिति की रिपोर्ट पर एक सप्‍ताह बाद घोषणापत्र को आकार द‍िया जाएगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि आप के घोषणा पत्र में उत्‍तर प्रदेश के हर जाति-वर्ग के लोगों का व‍िचार समाह‍ित होगा. इसी घोषणापत्र के मुताब‍िक आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के ह‍ित के ल‍िए काम करेगी.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची...


वहीं, आप प्रदेश प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि घोषणापत्र आम आदमी के मुद्दों का प्रत‍िब‍िंंब होगा. इसके ल‍िए गारंटी पत्र सम‍ित‍ि समाज के सभी वर्गों से बातचीत करेगी. इसमें यूपी की जनता की जो प्रमुख समस्‍याएं सामने आएंगी, उन्‍हें घोषणापत्र में स्‍थान द‍िया जाएगा. इस दौरान केजरीवाल की गारंटी बताकर सम‍ित‍ि के सदस्‍य उन पर पार्टी का व‍िचार साझा करने के साथ आमजन की प्रत‍िक्र‍िया भी लेंगे. इस तरह से अगर कुछ बदलाव की जरूरत महसूस हुई तो उसे भी घोषणापत्र में शाम‍िल क‍िया जाएगा.

लखनऊ: यूपी व‍िधानसभा चुनाव में पूरे दम-खम से उतर चुकी आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के ल‍िए गुरुवार को आठ सदस्‍यीय गारंटी पत्र सम‍ित‍ि का गठन क‍िया है. आप के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने बताया क‍ि आठ सदस्‍यीय सम‍िति एक सप्‍ताह में समाज के सभी वर्गों से बातचीत करके घोषणापत्र तैयार करेगी. साथ सम‍िति‍ यूपी की जनता के ल‍िए पार्टी संयोजक केजरीवाल की गारंटी पर भी लोगों से बात करेगी.

आप प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंंह ने बताया क‍ि गारंटी पत्र सम‍ित‍ि में प्रोफेसर डीएनएस यादव, वैभव माहेश्वरी, हरि शंकर पांडेय, इमरान लतीफ, अनुराग मिश्रा, सोमेंद्र ढाका, दिशा चेंबर और डॉक्टर केपी चंद्रा शामिल हैं. सम‍ित‍ि अब पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लोगों से व‍िभ‍िन्‍न माध्‍यमों के जरिये संवाद स्‍थाप‍ित करके आप से जुड़ी उनकी अपेक्षाएं जानने का काम करेगी. इसके साथ ही द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंंद केजरीवाल की यूपी की जनता के ल‍िए दी गई गारंटी पर बात करके सुझाव लेगी. समिति की रिपोर्ट पर एक सप्‍ताह बाद घोषणापत्र को आकार द‍िया जाएगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि आप के घोषणा पत्र में उत्‍तर प्रदेश के हर जाति-वर्ग के लोगों का व‍िचार समाह‍ित होगा. इसी घोषणापत्र के मुताब‍िक आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी के ह‍ित के ल‍िए काम करेगी.

इसे भी पढ़ें-UP Assembly Election 2022: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची...


वहीं, आप प्रदेश प्रभारी और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंंह ने कहा क‍ि घोषणापत्र आम आदमी के मुद्दों का प्रत‍िब‍िंंब होगा. इसके ल‍िए गारंटी पत्र सम‍ित‍ि समाज के सभी वर्गों से बातचीत करेगी. इसमें यूपी की जनता की जो प्रमुख समस्‍याएं सामने आएंगी, उन्‍हें घोषणापत्र में स्‍थान द‍िया जाएगा. इस दौरान केजरीवाल की गारंटी बताकर सम‍ित‍ि के सदस्‍य उन पर पार्टी का व‍िचार साझा करने के साथ आमजन की प्रत‍िक्र‍िया भी लेंगे. इस तरह से अगर कुछ बदलाव की जरूरत महसूस हुई तो उसे भी घोषणापत्र में शाम‍िल क‍िया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.