ETV Bharat / state

'आप' ने अनुशासन समिति का किया गठन, पार्टी विरोधी कार्य पर होगी कार्रवाई - अनुशासन समिति में 5 सदस्य

पार्टी विरोधी गतिविधियों की निगरानी के लिए आम आदमी पार्टी ने अनुशासन समिति का गठन किया है. इस समिति में पांच सदस्य बनाए गए हैं. जो भी व्यक्ति पार्टी के खिलाफ काम करेगा, उनपर अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी.

सभाजीत सिंह
सभाजीत सिंह
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:59 PM IST

लखनऊः आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अनुशासन समिति का गठन किया है. यह अनुशासन समिति पार्टी विरोधी गतिविधियों, सोशल मीडिया पर पार्टी के किसी नेता, कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की निगरानी रखेगी और आवश्यकता अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

अनुशासन समिति में 5 सदस्य
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जिसमें पांच सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. अनुशासन समिति अनुशासनहीनता के किसी मामले को स्वयं से भी संज्ञान ले सकती है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी कृत्य की शिकायत जो अनुशासनहीनता के दायरे में हो, अनुशासन समिति के पास कर सकेंगे. संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की छूट है. इस पर कमेटी के सभी सदस्य बैठक कर निर्णय लेंगे और प्रदेश कार्यालय को अपनी सिफारिश भेजेंगे.

अनुशासन समिति के सदस्य
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, आजमगढ़ के राजेश यादव, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी, अमरोहा के मोहम्मद हैदर, बाराबंकी के दिनेश चंद्र गौतम और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ की नीलम यादव को अनुशासन समिति में रखा गया है.

अजय पाल यादव ने थामा आप का दामन
सरोजनी नगर विधानसभा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके अजय पाल यादव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर अजय पाल यादव को उनके कई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर सरोजिनी नगर विधानसभा प्रभारी बृजेश तिवारी भी मौजूद रहे.

लखनऊः आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अनुशासन समिति का गठन किया है. यह अनुशासन समिति पार्टी विरोधी गतिविधियों, सोशल मीडिया पर पार्टी के किसी नेता, कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की निगरानी रखेगी और आवश्यकता अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी.

अनुशासन समिति में 5 सदस्य
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जिसमें पांच सदस्य होंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. अनुशासन समिति अनुशासनहीनता के किसी मामले को स्वयं से भी संज्ञान ले सकती है, साथ ही पार्टी कार्यकर्ता ऐसे किसी भी कृत्य की शिकायत जो अनुशासनहीनता के दायरे में हो, अनुशासन समिति के पास कर सकेंगे. संगठन से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अपनी बात पार्टी फोरम पर रखने की छूट है. इस पर कमेटी के सभी सदस्य बैठक कर निर्णय लेंगे और प्रदेश कार्यालय को अपनी सिफारिश भेजेंगे.

अनुशासन समिति के सदस्य
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, आजमगढ़ के राजेश यादव, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी, अमरोहा के मोहम्मद हैदर, बाराबंकी के दिनेश चंद्र गौतम और महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ की नीलम यादव को अनुशासन समिति में रखा गया है.

अजय पाल यादव ने थामा आप का दामन
सरोजनी नगर विधानसभा से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके अजय पाल यादव आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश कार्यालय पर अजय पाल यादव को उनके कई कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर सरोजिनी नगर विधानसभा प्रभारी बृजेश तिवारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.