लखनऊ: राजधानी में थाना क्षेत्र मड़ियाव अंतर्गत तालाबंद घर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने महिला की मौत पर हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नौबस्ता श्रीनगर कॉलोनी में रोली नाम की 37 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामले की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि महिला बीमार थी, जोकि घर में अकेली थी.
सास गांव चली गई थी
महिला रोली अपनी सास के साथ नौबस्ता श्रीनगर कॉलोनी में रह रही थी. महिला की शादी 18 वर्ष पहले गोविंद मिश्रा से हुई थी. गोविंद ने दूसरी शादी कर ली. वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ प्रीती नगर में रह रहा था. लॉकडाउन के दौरान महिला की सास अपने गांव चली गई. तब से महिला घर में अकेली रह रही थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी मड़ियाव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नौबस्ता श्रीनगर कॉलोनी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.