लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर स्थित स्कूल सेंटेंस डे विद्यालय की छात्रा प्रबंधन की लापरवाही से हाई स्कूल मे टॉपर रही छात्रा काजल मौर्या का इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन न होने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गई. छात्रा और उसके के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन के ऊपर आरोप लगाया है कि मेरी बेटी ने कक्षा 11 और 12 सेंट ऐन्स डे स्कूल से रेगुलर पढ़ाई की है.
काजल नाम की छात्रा हाई स्कूल मे टॉपर थी. काजल ने कक्षा 11 और 12 सेंट ऐन्स डे स्कूल से रेगुलर पढ़ाई की है. परिजनों का कहना है कि बेटी लगातार स्कूल जाती रही है. परिजनों का आरोप है कि बोर्ड परीक्षा के ठीक 2 दिन पहले विद्यालय प्रबंधन ने अवगत कराया कि आपकी बेटी का उत्तर प्रदेश बोर्ड में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है. परिजनों ने रजिस्ट्रेशन न होने के बाद जानकर मेरी बेटी डिप्रेशन में आ गई है.
इसे भी पढ़ें:- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
बता दें कि सरकार लगातार बिना मान्यता के स्कूलों में पढ़ाई कराने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान चलाकर कार्रवाई करती चली आ रही है. विद्यालयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बिना मान्यता के बच्चों का स्कूल में दाखिला न लें. स्कूल प्रबंधक कोचिंग क्लासेस के बहाने धड़ल्ले से बिना मान्यता के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बच्चों को दूसरे स्कूलों में रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने यहां पढ़ाई करवा रहे हैं.