लखनऊ: थाना हसनगंज क्षेत्र के हनुमान सेतु मंदिर के पास बने पुल के नीचे एक युवक का शव नदी में उतराता हुआ मिला. स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. मृतक की पहचान एसजीपीजीआई परिसर निवासी अमन चौधरी के रूप में हुई.
कमरे में मिला सुसाइड नोट
बता दें कि एडिश्नल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अमन यहां ट्रांस गोमती हॉस्टल में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रहा था और देर शाम से गायब था. उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है. अमन ने सुसाइड नोट में लिखा था कि पापा हम डॉक्टर नहीं बन पाए. मै सारे विषय में फेल हो गया हूं. आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर सका इसलिए यह कदम उठा रहा हूं. हो सके तो मुझे माफ कर दीजिएगा.
इकलौता बेटा था मृतक
राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अमन के पिता धर्मेश कुमार उन्नाव के रहने वाले हैं और यहां पीजीआई में नौकरी करते हैं. पूरा परिवार एसजीपीजीआई परिसर में ही बने क्वार्टर में रहता है. अमन उनका इकलौता बेटा था और हसनगंज क्षेत्र में स्थित ट्रांस गोमती हॉस्टल के कमरा नंबर अट्ठारह में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रहा था.
अमन देर रात बिना किसी को बताए लोअर और टीशर्ट पहनकर पैदल ही अपने रूम से बाहर चला गया. देर रात परिजनों ने हसनगंज कोतवाली में गुमशुदगी का एनसीआर दर्ज करवाया था. फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.