लखनऊ : कर्बला के शहीदों के चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को इमामबाड़ा नाजिम साहब विक्टोरिया स्ट्रीट से जुलूस निकाला जायेगा. इससे पूर्व 1:30 बजे मौलाना कल्बे अहमद मजलिस को खिताब करेंगे. मजलिस के बाद शहर की करीब दो सौ अंजुमनें अपने अलम के साथ नौहाख्वानी व सीनाजनी करती हुई अकबरी गेट, नक्खास, टूरियागंज, हैदरगंज, बुलाकी अड्डा होते हुए कर्बला तालकटोरा जायेंगी. इस मौके पर विक्टोरिया स्ट्रीट से लेकर कर्बला तालकटोरा तक शिया हुसैनी फंड, अकबर समाजोत्यान सहित विभिन्न इदारों की तरफ से चाय, काफी और शर्बत की सबीले व लंगर आदि का वितरण होगा.
कर्बला तालकटोरा में कल दोपहर दो बजे अंजुमन हैदरी महमूदाबाद काफिला-ए-बनी असद की जियारत करायेगी. इसी तरह मस्जिद राहते सुल्तान, छोटे साहब आलम रोड में कल सुबह 11 बजे मौलाना मुम्ताज जाफर मजलिस को खिताब करेंगे. इसके बाद 18 बनी हाशिम के ताबूतों की जियारत करायी जायेगी. इमामबाड़ा सिकंदर आगा कश्मीरी मोहल्ला में सुबह 11 बजे और कर्बला दियानुतदौला में सुबह 11:30 बजे मौलाना मोहम्मद अस्करी मजलिस को खिताब करेंगे, वहीं पुलिस ने पुराने लखनऊ के कई इलाकों में मार्च करके चेहल्लुम की तैयारियों का जायजा लिया. त्योहार को देखते हुए जगह-जगह पुलिस की तैनाती की जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी न हो सके.
कर्बला अजमतउद्दौला में हुआ आग पर मातम : हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों के चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर बुधवार को मजलिस ओ मातम का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. वक्फ कर्बला अजमतउद्दौला बहादुर मेंहदीगंज में मौलाना मिर्जा शफीक हुसैन ने मजलिस को खिताब किया. इसके बाद आग पर मातम हुआ. इमामबाड़ा शकील रिजवी अब्बास नगर मुफ्तीगंज में मजलिस को मौलाना अरशद हुसैन मूसवी ने खिताब किया. मजलिस के बाद शहर की अनेक अंजुमनों ने नौहाख्वानी करके कर्बला के शहीदों का गम मनाया. इमामबाड़ा कनीज-ए-जहरा बेगम हसन पुरिया में मजलिस में सैयद मोहसिन अब्बास रिजवी ने मर्सिया पेश करके वाकियाते कर्बला बयान किया, जिसे सुनकर अजादार रोने लगे. गोलागंज स्थित मस्जिद इमली वाली में मजलिस को मौलाना कौनैन नकवी ने खिताब किया. अफाक मंजिल सज्जादबाग में प्रोफेसर मजाहिर अली रिजवी ने मजलिस को खिताब किया. मजलिस के बाद जुलजनाह, अमारी व अन्य तबर्रूकात की जियारत करायी गयी.
चेहल्लुम के मौके पर अरबाईन वाक आज : चेहल्लुम के मौके पर दुनिया भर से अजादार इराक चेहल्लुम मनाने जाते हैं और वहां नजफ शहर स्थित रौजाए हजरत अली अ.स. से कर्बला शहर में स्थित रौजाए हजरत इमाम हुसैन अ.स. तक लगभग 80 किलो मीटर पैदल सफर करते हैं. उसी तरह यहां भी चेहल्लुम के मौके पर गुरुवार को अजादार इमामबाड़ा शाहनजफ हजरतगंज से दोपहर 12 बजे, रौजाए हजरत अली सरफराजगंज से दोपहर 1:20 बजे और कर्बला अब्बासिया बक्शी का तलाब से सुबह 10 बजे कर्बला तालकटोरा के लिए पैदल सफर करेंगे.