लखनऊ: जनपद में एक 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है. संक्रमित प्रवासी मजदूर 17 मई को दिल्ली से अपने घर वापस आया था. एसडीएम विकास कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है.
चौकी क्षेत्र रहीमाबाद के अंतर्गत सहिंजना गांव के एक निवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित 17 मई को दिल्ली से अपने घर वापस आया था, जो अपने घर पर ही रह रहा था. खांसी, जुकाम और बुखार की दिक्कत होने पर व्यक्ति सोमवार को जांच कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद आया था.
शरीर का तापमान दिखा ज्यादा
सीएचसी पर मौजूद डॉ. राजेन्द्र कुमार ने मजदूर की थर्मल स्क्रीनिंग की. स्क्रीनिंग में व्यक्ति के शरीर का तापमान ज्यादा दिखा. इसके बाद उसे तुरंत क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया. क्वारंटाइन सेंटर में व्यक्ति की सोमवार को सैंपलिंग कराई गई. मंगलवार देर रात रिपोर्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
संक्रमित के परिजनों को किया गया क्वारंटाइन
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज को लखनऊ भेज दिया गया है. संक्रमित के परिजन और आस-पास के लोगों को क्वारंटाइन कर सैंपलिंग कराई गई है. एसडीएम विकास कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव व्यक्ति के परिजनों को क्वारंटाइन किया जा चुका है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है.