लखनऊ: जिले के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास मंगलवार दोपहर एक चलती कार में भीषण आग लग गई. आग लगने से कार बुरी तरह जल गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. कार में तीन लोग सवार थे जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कार सवार जितेंद्र त्रिपाठी अपने भाई और नौकर के साथ शहीद पथ से गोमती विस्तार की तरफ जा रहे थे. तभी शहीद पथ पहुंचते ही इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से कार में भीषण आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने की घटना से शहीद पथ पर आवागमन ठप हो गया. मौके पर पहुंची आशियाना थाने की पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया और आवागमन को चालू कराया. कार सवार तीन लोग सुरक्षित हैं, जबकि कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई.
लखनऊ: चलती कार में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - fire in moving car
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहीद पथ पर एक चलती कार में आग लग गई जिसमें तीन लोग सवार थे. हालांकि कार सवार तीनों लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली. इस हादसे में कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई.
लखनऊ: जिले के आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास मंगलवार दोपहर एक चलती कार में भीषण आग लग गई. आग लगने से कार बुरी तरह जल गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. कार में तीन लोग सवार थे जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
कार सवार जितेंद्र त्रिपाठी अपने भाई और नौकर के साथ शहीद पथ से गोमती विस्तार की तरफ जा रहे थे. तभी शहीद पथ पहुंचते ही इंजन में शॉर्ट सर्किट होने से कार में भीषण आग लग गई और कार धू-धू कर जलने लगी. कार में आग लगने की घटना से शहीद पथ पर आवागमन ठप हो गया. मौके पर पहुंची आशियाना थाने की पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया और आवागमन को चालू कराया. कार सवार तीन लोग सुरक्षित हैं, जबकि कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई.