लखनऊ: राजधानी स्थित किसान पथ के पाइप लाइन में छिपे हुए तेंदुए को 10 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मुश्किल से पकड़ा गया. गुरुवार देर रात वन विभाग की तरफ से लगाए गए जाल में तेंदुआ ट्रैक हुआ. वहीं मुस्तैदी दिखाते हुए तड़के सुबह वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर इसे पकड़ लिया.
दरअसल, सुशांत गोल्फ सिटी और गोसाईगंज थाना अंतर्गत तेंदुआ छिपे होने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल था. स्थानीय लोगों ने तेंदुआ होने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम बुलाई गई. तेंदुए को पकड़ने का प्रयास वन विभाग के कर्मचारी लगातार करते रहे. गुरुवार रात से शुरु हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चलता रहा. दस घंटे के लगातार ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पाइप से बाहर निकाल लिया गया.