लखनऊ: राजधानी स्थित वूमेन पावर लाइन के हेड ऑफिस में तैनात महिला दारोगा शोभा तिवारी ने एडीजी वूमेन पावर लाइन अंजू गुप्ता और सीओ मोनिका यादव पर मारपीट व अभद्रता के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने के लिए शोभा तिवारी ने ट्विटर का सहारा लिया और ट्वीट कर अपने साथ हुई आपबीती बताई. घटना के बाद दारोगा शोभा तिवारी केजीएमयू में एडमिट हैं.
शोभा तिवारी के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभा तिवारी कुछ कागजात लेने और छुट्टी पर रहने को लेकर स्पष्टीकरण के बयान दर्ज कराने 1090 मुख्यालय पहुंची थीं. बयान दर्ज करने के दौरान एडीजी अंजू गुप्ता शोभा तिवारी से अभद्रता करने लगी. इसके बाद अंजू गुप्ता ने शोभा तिवारी की पिटाई कर दी. घटना के बाद शोभा तिवारी को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
वहीं एडीजी अंजू गुप्ता का कहना है कि 1090 मुख्यालय में किसी के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की गई है. शोभा तिवारी दस्तावेजों की फोटो खींच रही थी, जिसके लिए सीओ ने उन्हें मना किया. इसके बाद शोभा तिवारी अभद्रता करने लगी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड किया गया है. कार्रवाई के बाद शोभा तिवारी कहानी बना रही हैं. कार्रवाई से बचने के लिए अधिकारियों पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आगरा की बेटियों ने रचा इतिहास, गिनीज बुक में दर्ज हुआ विश्व रिकॉर्ड
महिला दारोगा ने बीमारी की वजह से लिया था मेडिकल लीव
जानकारी के अनुसार महिला दारोगा शोभा तिवारी ने अपनी बीमारी के चलते मेडिकल लीव लिया था. इसके चलते वह कार्यालय नहीं आ रही थी. इसी के स्पष्टीकरण के लिए उन्हें 1090 कार्यालय बुलाया गया था. स्पष्टीकरण सीओ को लेना था, लेकिन बयान के दौरान एडीजी अंजू गुप्ता कमरे में आ गई और शोभा तिवारी के साथ अभद्रता करने लगीं.