लखनऊ: हजरत इमाम हुसैन की याद में 9वीं मोहर्रम के मौके पर शबे आशुरा का जुलूस बड़ी ही अकीदत और एहतराम के साथ निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में इमाम हुसैन से अकीदत रखने वालों ने शिरकत की, जिसमें महिला और बच्चे भी बड़ी तादाद में शामिल रहे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
विक्टोरिया स्ट्रीट से शुरू हुआ जुलूस
- मोहर्रम के मौके पर शबे आशुरा का जुलूस निकाला गया.
- जुलूस अपने निर्धारित मार्ग विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब के इमामबाड़े से दरगाह हजरत अब्बास तक ले जाया गया.
- बड़ी तादाद में अजादारों ने इमाम हुसैन को अकीदत का नजराना पेश करने के लिए सीनाजनी व मातम किया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: मोहर्रम में खराब तबर्रुक से नाराज नवाबीन-ए-अवध, करेंगी पीएम मोदी से शिकायत
- इस मौके पर छुरियों का मातम भी बड़ी तादाद में मातमी अंजुमने इमाम हुसैन की याद में करते नजर आए.
- जिला प्रशासन ने जुलूस के रास्तों पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की.
- आरएएफ और पीएसी की कई कम्पनियां जुलूस की देख रेख और सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की गई थी.
- जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.