लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने चरम पर पहुंच गया है. रविवार को लखनऊ में एक साथ 999 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा अलग-अलग जिलों से राजधानी में भर्ती हुए 14 मरीजों की मौत भी हो गयी. यह जानकारी राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई.
महत्वपूर्ण तथ्य-
- राजधानी में एक दिन में 999 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.
- अब तक 21210 मरीज होम आइसोलेटेड हो चुके हैं.
राजधानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 999 व्यक्तियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया. लखनऊ में अब तक 21210 लोग होम आइसोलेटेड हो चुके हैं. इनमें से 14,908 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी कर ली है. 6302 लोग अभी भी संक्रमित हैं, जो होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. वहीं अब तक 747 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
राजधानी में 15360 लोगों के सैंपल सर्विलांस और कांटैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. रविवार को गोमतीनगर में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए. इसके अलावा इंदिरा नगर में 53, आशियाना में 37, आलमबाग में 39, ठाकुरगंज में 35, तालकटोरा में 42, हसनगंज में 27, गोमती नगर में 58, हजरतगंज में 27, मड़ियांव में 38, रायबरेली रोड पर 39, अलीगंज में 42, जानकीपुरम में 36, महानगर में 29, कैंट में 32, चौक में 31, चिनहट में 35, पारा में 23, नाका में 25, सआदतगंज में 27, गोमतीनगर विस्तार में 29, विकास नगर में 29, कृष्णा नगर में 24, हुसैनगंज में 15 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.
राजधानी में अब कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 437 हो चुकी है. रविवार को लखनऊ में अलग-अलग जिलों से आए मरीजों समेत 14 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इनमें 10 लोग लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले थे. इसके अलावा मृतकों में संत कबीर नगर, फतेहपुर, गोरखपुर और जौनपुर के मरीज भी शामिल हैं.