लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 982 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 376 नए मरीजों को प्रदेश भर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. अब प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 25,797 पहुंच गई है.
यूपी में कोरोना का आंकड़ा:
पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में अब तक कुल 17,597 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं अब तक कुल 749 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 7,451 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.