ETV Bharat / state

बीमारी से बचाने के लिए यूपी में 98.4 फीसदी बच्चों का टीकाकरण हुआ - Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 98.4 फीसदी बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने मंगलवार को दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 12:01 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौनिहालों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 98.4 फीसदी बच्चों का टीकाकरण (98 percent children in UP) कर दिया है. जबकि अभियान चलाकर छूटे बच्चों का टीकाकरण पूरा कराया जा रहा है. बतादें, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पांच साल तक के बच्चों को पोलियो, टिटनेस, टीबी, डिप्थीरिया, निमोनिया, जेई समेत दूसरी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. आशा, एएनएम समेत दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में ईमानदारी से भूमिका अदा करने की अपील की गई है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 5716769 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसे पूरा करने के लिए समय-समय पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया ताकि बच्चों की सेहत संवारी जा सके.

डॉक्टर, आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लक्ष्य के तहत अब तक 56,24,535 बच्चों को सभी तरह के टीके लगाए गए. लगभग 98.4 प्रतिशत लक्षित बच्चों का सम्पूर्ण टीककाकरण हुआ है.ब्रजेश पाठक ने कहा कि, बच्चों की सेहत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोविड के दौरान टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था. उस अंतर को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मिशन इंद्रधनुष समेत टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले अभियान चलाये जा रहे हैं. उन्होंने टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने और अभियान को सफल बनाने में जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड इंजीनियर्स ने किया 100 करोड़ का घोटाला, पेंशन की जगह वेतन और भत्ते लेते रहे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौनिहालों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 98.4 फीसदी बच्चों का टीकाकरण (98 percent children in UP) कर दिया है. जबकि अभियान चलाकर छूटे बच्चों का टीकाकरण पूरा कराया जा रहा है. बतादें, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, पांच साल तक के बच्चों को पोलियो, टिटनेस, टीबी, डिप्थीरिया, निमोनिया, जेई समेत दूसरी बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है.

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने बताया कि बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. आशा, एएनएम समेत दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में ईमानदारी से भूमिका अदा करने की अपील की गई है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अर्न्तगत एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 5716769 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया गया था. जिसे पूरा करने के लिए समय-समय पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया ताकि बच्चों की सेहत संवारी जा सके.

डॉक्टर, आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लक्ष्य के तहत अब तक 56,24,535 बच्चों को सभी तरह के टीके लगाए गए. लगभग 98.4 प्रतिशत लक्षित बच्चों का सम्पूर्ण टीककाकरण हुआ है.ब्रजेश पाठक ने कहा कि, बच्चों की सेहत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोविड के दौरान टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ था. उस अंतर को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. मिशन इंद्रधनुष समेत टीकाकरण को बढ़ावा देने वाले अभियान चलाये जा रहे हैं. उन्होंने टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने और अभियान को सफल बनाने में जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड इंजीनियर्स ने किया 100 करोड़ का घोटाला, पेंशन की जगह वेतन और भत्ते लेते रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.