लखनऊ: यूपी में कोरोना का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश के 75 जनपदों में शुक्रवार को 9,695 मरीज मिले और 37 की मौत हो गई. वहीं, सहारा प्रमुख सुब्रत राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि गत वर्ष 11 सितम्बर को राज्य में सर्वाधिक मरीज 7,103 पाए गए थे. वहीं, इस वर्ष गुरुवार को 8,490 मरीज पाए गए और 39 मरीजों की मौत हो गई थी. अब शुक्रवार को मरीजों का रिकॉर्ड दोबारा टूट गया.
लखनऊ में अब तक का सर्वाधिक प्रकोप
राज्य के चार जनपदों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. कुल मरीजों के 50 फीसद मरीज और इन्हीं जनपदों के हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 2,934 मरीज मिले, जो यह सालभर में सबसे ज्यादा रहे. लखनऊ के अस्पतालों में बेड फुल हैं, जिससे गंभीर मरीजों की कोविड आईसीयू में शिफ्टिंग नहीं हो पा रही है. इसके अलावा कानपुर नगर में 522, प्रयागराज में 1016, वाराणसी में 929 गौतमबुद्ध नगर में 225 मरीज पाए गए हैं. वहीं, वाराणसी में दो कोरोना मरीज की मौत हो गई है. अब वाराणसी में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 27045 हो गई है, जबकि अब तक 22244 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
मरीजों की रिकवरी रेट घटी
कोरोना हर दिन तमाम की जिंदगी लील रहा है. अब गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से रिकवरी रेट घट गई है. ऐसे में प्रदेश भर में जहां गुरुवार को 1084 मरीजों ने वायरस को मात दी थी. वहीं, शुक्रवार को 583 ने ही वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. अब तक प्रदेश में 9039 मरीजों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर: 4 जिलों में 50 फीसदी कर्मचारी ही दफ्तर में करेंगे काम
सुब्रत राय सहारा पॉजिटिव, डॉक्टर और कर्मचारी की मौत
केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के कर्मचारी सुदेश वाल्मीकि व एरा मेडिकल कॉलेज की डॉ. मानसी मिश्रा का कोरोना से निधन हो गया. वहीं, मुख्य सचिव के स्टाफ ऑफिसर अमृत त्रिपाठी और सहारा प्रमुख सुब्रत राय, बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन भी संक्रमित हो गए हैं. प्रदेश में वायरस के नियंत्रण के लिए 18 हजार के करीब कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं. इसमें लखनऊ में 5000 के करीब कंटेंमेंट जोन हैं.
दिन | मरीज | मौत |
04 अप्रैल | 4164 | 31 |
05 अप्रैल | 3,999 | 13 |
06 अप्रैल | 5,928 | 30 |
07 अप्रैल | 6,023 | 30 |
08 अप्रैल | 8,490 | 39 |
09 अप्रैल | 9,695 | 37 |