लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. केजीएमयू द्वारा 1,019 कोरोना सैंपल की जांच में 10 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,583 हो गई है. वहीं प्रदेश में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 9,515 पहुंच गई.
केजीएमयू में जांच किए गए सैंपल में 10 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इनमें से 4 मरीज लखनऊ से, 1 लखीमपुर से, 3 कन्नौज से, 2 हरदोई से सामने आए हैं. सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज (10) पुरुष हैं.
10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 3,583 हो गई है. प्रदेश में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 9,515 है. साथ ही 1,888 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है तो वहीं 1,758 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 80 लोगों की मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ : युवक ने की अपने ही परिवार के छह लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस