लखनऊः प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार लोकभवन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश में अब तक 1604 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण से 57 जिले प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुल मरीजों से से 206 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1374 है.
इन पांच जिलों से सामने आए 80 मामले
उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस से अब तक यानी 24 घंटे के दौरान कुल 94 नए केस सामने आए हैं. इसमें 80 केस केवल पांच जिलों से आए हैं. इन जिलों में कानपुर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, आगरा और मुरादाबाद शामिल हैं. बाकी 14 केस अन्य आठ जिलों से प्रकाश में आए हैं. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 46 जिलों में ऐक्टिव केस हैं.
सरकार का टेलीमेडिसिन पर जोर
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि जनरल ओपीडी नहीं चलने से सरकार ने टेलीमेडिसिन पर जोर दिया है, जिससे लोगों को डॉक्टरों से परामर्श मिल सके. अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सक भी इसमें शामिल किए गए हैं. इससे वह भी अपना टेलीकम्युनिकेशन के माध्यम से लोगों को परामर्श दें सकें. इसके अलावा हर जिले में जिला अस्पताल के उन डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं जो टेलीमेडिसिन में काम कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सीवर पाइपों में जिंदगी गुजारने को मजबूर ये मजदूर, राशन का भी संकट
21 लोगों की हो चुकी है मौत
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में से ज्यादातर लोगों की औसत उम्र 50 साल से अधिक थी. साथ इनको शुगर, किडनी, कैंसर, हाइपरटेंशन आदि जैसे गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क लगाएं साथ ही साथ बार-बार हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.