ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन में कोरोना ने दी दस्तक, 9 कर्मचारी संक्रमित

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस ने सीएम हेल्पलाइन में भी दस्तक दे दी. राजधानी में मिले 21 नए मरीजों में 9 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के हैं. वहीं मरीजों के मिलने के बाद तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र भी बनाए गए हैं.

9 employees of cm helpline found corona positive
सीएम हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:03 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बुधवार को कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 9 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के हैं. इसके साथ जीआरपी के 4 जवान और चौपटिया के एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा ऐशबाग, सिकंदरबाग, हरिहर नगर, चौक और कैंट से एक-एक मरीज सामने आए हैं. सभी लोगों का बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया गया था. सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड 19 अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

राजधानी में 501 कोरोना संंक्रमित
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 501 पहुंच गई है. अब तक 340 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 154 है, जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बनाए गए तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र
लखनऊ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे अब नए क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं. चौपटिया, गोमती नगर विराट खंड और शालीमार ग्रैंड महानगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इलाके को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

9 employees of cm helpline found corona positive
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को किया गया सील.

इलाके को किया गया सील
इस पूरे मामले पर सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश रघुवंशी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चौपटिया के अमन अपार्टमेंट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं गोमती नगर विराट खंड और शालीमार ग्रैंड महानगर से एक-एक मरीज मिलने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट इलाका बनाया गया है.

69 हजार शिक्षक भर्ती में योगी सरकार कर रही घोटाला: राम गोविंद चौधरी

हॉटस्पॉट की संख्या हुई 19
अब राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे समय रहते कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार दिलाया जा सके.

लखनऊ: राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बुधवार को कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 9 कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन के हैं. इसके साथ जीआरपी के 4 जवान और चौपटिया के एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा ऐशबाग, सिकंदरबाग, हरिहर नगर, चौक और कैंट से एक-एक मरीज सामने आए हैं. सभी लोगों का बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा संदिग्ध मानते हुए सैंपल लिया गया था. सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड 19 अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

राजधानी में 501 कोरोना संंक्रमित
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 501 पहुंच गई है. अब तक 340 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. लखनऊ में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 154 है, जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

बनाए गए तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र
लखनऊ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे अब नए क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद तीन नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं. चौपटिया, गोमती नगर विराट खंड और शालीमार ग्रैंड महानगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने इन क्षेत्रों को सील कर दिया है. इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इलाके को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

9 employees of cm helpline found corona positive
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके को किया गया सील.

इलाके को किया गया सील
इस पूरे मामले पर सीएमओ कार्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. योगेश रघुवंशी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चौपटिया के अमन अपार्टमेंट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं गोमती नगर विराट खंड और शालीमार ग्रैंड महानगर से एक-एक मरीज मिलने के बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट इलाका बनाया गया है.

69 हजार शिक्षक भर्ती में योगी सरकार कर रही घोटाला: राम गोविंद चौधरी

हॉटस्पॉट की संख्या हुई 19
अब राजधानी लखनऊ में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे समय रहते कोरोना संदिग्ध और संक्रमित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित उपचार दिलाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.