लखनऊ: लखनऊ खंड शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य हेतु गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किए. नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. नामांकन के अंतिम दिन सत्येंद्र कुमार पांडे निर्दलीय, चंद्रमणि सिंह निर्दलीय, श्रवण कुमार त्रिपाठी निर्दलीय, सतीश कुमार निर्दलीय, आशीष कुमार निर्दलीय, पूनम सिंह निर्दलीय, कांति कुमार निर्दलीय, कांती सिंह निर्दलीय, वही लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में राकेश कुमार शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
बुधवार को इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया था नामांकन
1 दिसंबर 2020 को होने वाले एमएलसी चुनाव को लखनऊ खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय प्रत्याशी बाबा हरदेव सिंह ने नामांकन दाखिल किया था.
यह भी कर चुके हैं नामांकन
इससे पहले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राम सिंह राणा, निर्दलीय उम्मीदवार ब्रजकिशोर शुक्ला, निर्दलीय प्रत्याशी कांति ने नामांकन दाखिल किया था.
1 दिसंबर को होंगे मतदान
1 दिसंबर 2020 को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई. खंड स्नातक तथा शिक्षक के समस्त जनपद लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी एवं प्रतापगढ़ में निर्वाचन होने हैं.
एमएलसी चुनाव का शेड्यूल
13 नवंबर को नामांकन प्रपत्र की जांच की जाएगी. 17 नवंबर तक नामांकन करने वाले अपना नाम वापस ले सकते हैं. 1 दिसंबर 2020 मंगलवार को मतदान किए जाएंगे. मतदान सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक किए जाएंगे. 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. 7 दिसंबर से पहले निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.