लखनऊ: राजधानी में बुधवार को कोरोना से 8वीं मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग महिला की मौत तीन दिन पहले लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में हुई थी. लेकिन पीजीआई और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने इस खबर को तीन दिनों तक दबाए रखा.
राजधानी में कोरोना से संक्रमित एक वृद्ध महिला की मौत खबर पीजीआई और स्वास्थ विभाग के अफसर तीन दिनों तक दबाकर बैठे रहे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब वृद्ध महिला के परिवार के ही तीन अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. बताया जा रहा है कि, वद्ध महिला को 5 जून को बुखार, खांसी ,जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होने पर दुबग्गा स्थित चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उनकी निजी लैब में जांच कराई थी. 6 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को पीजीआई में भर्ती करा दिया. जहां इलाज के दौरान 6 जून की देर रात मरीज उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी सीएमओ दफ्तर को पीजीआई के अफसरों ने 8 जून को दी.
अस्पताल के डॉक्टरों ने वृद्धा की मौत के बाद टीम को चौपटिया मे परिवार के अन्य लोगों का नमूना लेने भेजा. सैंपल लेकर केजीएमयू जांच के लिए भेजे गए. जहां से आयी जांच रिपोर्ट में मृतक महिला की बहू और पोता-पोती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.